ETV Bharat / international

Imran Khan की पार्टी को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने दिया बड़ा झटका - ecp snatches PTI election symbol bat

ECP ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ- PTI से उसका चुनाव चिन्ह 'बल्ला' छीन लिया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने PTI के अंतर-पार्टी चुनावों को "गैरकानूनी" घोषित किया.

PTI stripped of its bat symbol ahead of Pak general elections
इमरान खान
author img

By IANS

Published : Dec 23, 2023, 1:17 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग- ECP ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ- PTI से उसका प्रतिष्ठित 'बल्ला' चुनाव चिन्ह छीन लिया है, जो इसके संस्थापक इमरान खान के पूर्व क्रिकेट जीवन को दर्शाता है. अपने फैसले की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ( Chief Election Commissioner Sikandar Sultan Raja )की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय ईसीपी पीठ ने पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को "गैरकानूनी" घोषित किया.

PTI stripped of its bat symbol ahead of Pak general elections
इमरान खान

11 पेज का आदेश Pakistan Tehreek e Insaf के पूर्व सदस्य अकबर एस बाबर की याचिका पर दिया गया, ज‍िसने दावा किया था कि PTI ने नियमों के अनुरूप चुनाव नहीं कराया था. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूर्व सत्ताधारी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. पार्टी के संस्थापक Imran Khan पहले से ही महीनों से सलाखों के पीछे हैं और उनकी रिहाई जल्द होती नहीं दिख रही है.

PTI stripped of its bat symbol ahead of Pak general elections
इमरान खान

Election Commission of Pakistan ने आदेश में कहा गया है, " PTI ने हमारे निर्देशों का पालन नहीं किया है और प्रचलित संविधान, 2019 और चुनाव अधिनियम, 2017 और चुनाव नियम, 2017 के अनुसार अंतर-पार्टी चुनाव कराने में विफल रही है." जियो न्यूज ने बताया कि चुनावों को गैरकानूनी घोषित किए जाने के साथ, बैरिस्टर गोहर अली खान, जिन्होंने Imran Khan की जगह पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाला था, अब पार्टी के शीर्ष प्रमुख नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :

34 साल पहले पुराने लखनऊ की खाक छान रहे थे इमरान खान, जानिए क्यों

'हमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली', नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए इनको जिम्मेदार ठहराया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान चुनाव आयोग- ECP ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ- PTI से उसका प्रतिष्ठित 'बल्ला' चुनाव चिन्ह छीन लिया है, जो इसके संस्थापक इमरान खान के पूर्व क्रिकेट जीवन को दर्शाता है. अपने फैसले की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा ( Chief Election Commissioner Sikandar Sultan Raja )की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय ईसीपी पीठ ने पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को "गैरकानूनी" घोषित किया.

PTI stripped of its bat symbol ahead of Pak general elections
इमरान खान

11 पेज का आदेश Pakistan Tehreek e Insaf के पूर्व सदस्य अकबर एस बाबर की याचिका पर दिया गया, ज‍िसने दावा किया था कि PTI ने नियमों के अनुरूप चुनाव नहीं कराया था. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूर्व सत्ताधारी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. पार्टी के संस्थापक Imran Khan पहले से ही महीनों से सलाखों के पीछे हैं और उनकी रिहाई जल्द होती नहीं दिख रही है.

PTI stripped of its bat symbol ahead of Pak general elections
इमरान खान

Election Commission of Pakistan ने आदेश में कहा गया है, " PTI ने हमारे निर्देशों का पालन नहीं किया है और प्रचलित संविधान, 2019 और चुनाव अधिनियम, 2017 और चुनाव नियम, 2017 के अनुसार अंतर-पार्टी चुनाव कराने में विफल रही है." जियो न्यूज ने बताया कि चुनावों को गैरकानूनी घोषित किए जाने के साथ, बैरिस्टर गोहर अली खान, जिन्होंने Imran Khan की जगह पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाला था, अब पार्टी के शीर्ष प्रमुख नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :

34 साल पहले पुराने लखनऊ की खाक छान रहे थे इमरान खान, जानिए क्यों

'हमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली', नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए इनको जिम्मेदार ठहराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.