ETV Bharat / international

पाकिस्तान की अदालत ने तोशाखाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान को एक दिन की छूट दी - तोशाखाना मामला

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशखाना मामले में अदालत ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने से एक दिन की छूट दी है. अब इस मामले में इमरान खान शुक्रवार को पेश होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:32 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में गुरुवार को व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट देते हुए उन्हें शुक्रवार को पेश होने का आदेश दिया. खान (70) को इस्लामाबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत के सामने व्यक्तिगत रूप से बृहस्पतिवार को पेश होना था. तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण वाला विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों एवं राष्ट्र प्रमुखों द्वारा पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है.

खान पर 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पद का दुरुपयोग कर इन उपहारों को खरीदने और बेचने का आरोप है. इन उपहारों की कीमत 14 करोड़ रुपये (6,35,000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक है. इमरान खान के वकील गोहर अली खान ने बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को लाहौर उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होना है और उन्होंने अदालत से सुनवाई के लिए 10 जुलाई के बाद की कोई तारीख तय करने को कहा. इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष को छूट दी.

पढ़ें : पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना केस में कोर्ट ने कहा- 'यह सुनवाई योग्य नहीं'

'डॉन' समाचार पत्र के अनुसार, अदालत ने तोशाखाना मामले की सुनवाई के दौरान खान को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि खान को लंबी अवधि के लिए छूट देने का अनुरोध किए जाने के बावजूद अदालत ने खान को एक दिन की छूट दी और उनके वकील से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शुक्रवार को अदालत में मौजूद होंगे. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दिलावर ने 10 मई को तोशाखाना मामले में खान को दोषी ठहराया था, जिन्होंने मामले के सुनवाई योग्य न होने की दलीलों को खारिज कर दिया था. इसके बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने स्थानीय अदालत के आदेश को रद्द करते हुए इस मामले को निचली अदालत के पास वापस भेज दिया था और उसे सात दिन में मामले की फिर से समीक्षा करने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में गुरुवार को व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट देते हुए उन्हें शुक्रवार को पेश होने का आदेश दिया. खान (70) को इस्लामाबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत के सामने व्यक्तिगत रूप से बृहस्पतिवार को पेश होना था. तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण वाला विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों एवं राष्ट्र प्रमुखों द्वारा पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है.

खान पर 2018 से 2022 के बीच प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पद का दुरुपयोग कर इन उपहारों को खरीदने और बेचने का आरोप है. इन उपहारों की कीमत 14 करोड़ रुपये (6,35,000 अमेरिकी डॉलर) से अधिक है. इमरान खान के वकील गोहर अली खान ने बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को लाहौर उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होना है और उन्होंने अदालत से सुनवाई के लिए 10 जुलाई के बाद की कोई तारीख तय करने को कहा. इसके बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुमायूं दिलावर ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष को छूट दी.

पढ़ें : पाकिस्तान: इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना केस में कोर्ट ने कहा- 'यह सुनवाई योग्य नहीं'

'डॉन' समाचार पत्र के अनुसार, अदालत ने तोशाखाना मामले की सुनवाई के दौरान खान को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि खान को लंबी अवधि के लिए छूट देने का अनुरोध किए जाने के बावजूद अदालत ने खान को एक दिन की छूट दी और उनके वकील से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शुक्रवार को अदालत में मौजूद होंगे. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दिलावर ने 10 मई को तोशाखाना मामले में खान को दोषी ठहराया था, जिन्होंने मामले के सुनवाई योग्य न होने की दलीलों को खारिज कर दिया था. इसके बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने स्थानीय अदालत के आदेश को रद्द करते हुए इस मामले को निचली अदालत के पास वापस भेज दिया था और उसे सात दिन में मामले की फिर से समीक्षा करने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.