ETV Bharat / international

North Korea News : उत्तर कोरिया देश के दिवंगत संस्थापक की 111वीं जयंती मनाने को तैयार - 111th birth anniversary

प्योंगयांग ने दिवंगत संस्थापक के जन्मदिन के लिए विभिन्न कला कार्यक्रमों और अपने दिवंगत नेता के स्मारक डाक टिकटों के साथ एक उत्सव की तैयारी की है. शुक्रवार को, उत्तर कोरिया ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक नया सॉलिड-फ्यूल ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च किया है.

North Korea News
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 2:23 PM IST

सोल : उत्तर कोरिया देश के दिवंगत संस्थापक किम इल-सुंग की 111वीं जयंती पर शनिवार को प्योंगयांग में डांस परफॉर्मेस और आतिशबाजी के साथ समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सरकारी कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने कहा कि प्योंगयांग के किम इल-सुंग स्क्वायर में कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित की जाएगी. लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों और आयोजनों का जिक्र नहीं था.

पढ़ें : UAE Fatwa Council ने कहा शुक्रवार को ईद हुई तो अलग-अलग होगी ईद और जुम्मे की नमाज

उत्तर आमतौर पर हर पांचवीं और 10वीं राजनीतिक वर्षगांठ को प्रमुख समारोहों के साथ चिन्हित करता है. उत्तर के नेता और दिवंगत संस्थापक के पोते किम जोंग-उन के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है. वह इससे पहले 2012 और 2017 में अपने दिवंगत दादा की 100वीं और 105वीं जयंती के अवसर पर सैन्य परेड में शामिल हुए थे. किम जोंग-उन ने पिछले साल अपने दादा के जन्मदिन पर एक जनसभा में भी शिरकत की थी.

पढ़ें : Fire in Bangladesh: बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपने नेता के मार्गदर्शन में गुरुवार को नया आईसीबीएम लॉन्च किया, ताकि मल्टी-स्टेज मिसाइलों के लिए हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल इंजन के प्रदर्शन की पुष्टि की जा सके. लेटेस्ट लॉन्च कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़े तनाव के बीच भी आया. दरअसल, उत्तर ने 7 अप्रैल से अंतर-कोरियाई संपर्क और सैन्य संचार लाइनों के माध्यम से नियमित सीमा पार कॉल का जवाब नहीं दिया है.

प्योंगयांग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त वसंतकालीन सैन्य अभ्यास के विरोध में अन्य प्रमुख हथियार परीक्षण किए हैं, जैसे कि 16 मार्च को ह्वासोंग-17 आईसीबीएम का प्रक्षेपण और पानी के नीचे परमाणु हमले वाले ड्रोन होने का दावा किया.

पढ़ें : South Africa News : गुप्ता बंधु अब भी दक्षिण अफ्रीका के नागरिक : गृह मंत्री मोत्सोआलेदी

(आईएएनएस)

सोल : उत्तर कोरिया देश के दिवंगत संस्थापक किम इल-सुंग की 111वीं जयंती पर शनिवार को प्योंगयांग में डांस परफॉर्मेस और आतिशबाजी के साथ समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सरकारी कोरियन सेंट्रल टेलीविजन ने कहा कि प्योंगयांग के किम इल-सुंग स्क्वायर में कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित की जाएगी. लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों और आयोजनों का जिक्र नहीं था.

पढ़ें : UAE Fatwa Council ने कहा शुक्रवार को ईद हुई तो अलग-अलग होगी ईद और जुम्मे की नमाज

उत्तर आमतौर पर हर पांचवीं और 10वीं राजनीतिक वर्षगांठ को प्रमुख समारोहों के साथ चिन्हित करता है. उत्तर के नेता और दिवंगत संस्थापक के पोते किम जोंग-उन के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है. वह इससे पहले 2012 और 2017 में अपने दिवंगत दादा की 100वीं और 105वीं जयंती के अवसर पर सैन्य परेड में शामिल हुए थे. किम जोंग-उन ने पिछले साल अपने दादा के जन्मदिन पर एक जनसभा में भी शिरकत की थी.

पढ़ें : Fire in Bangladesh: बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर खाक

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपने नेता के मार्गदर्शन में गुरुवार को नया आईसीबीएम लॉन्च किया, ताकि मल्टी-स्टेज मिसाइलों के लिए हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल इंजन के प्रदर्शन की पुष्टि की जा सके. लेटेस्ट लॉन्च कोरियाई प्रायद्वीप पर बढ़े तनाव के बीच भी आया. दरअसल, उत्तर ने 7 अप्रैल से अंतर-कोरियाई संपर्क और सैन्य संचार लाइनों के माध्यम से नियमित सीमा पार कॉल का जवाब नहीं दिया है.

प्योंगयांग ने हाल ही में दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त वसंतकालीन सैन्य अभ्यास के विरोध में अन्य प्रमुख हथियार परीक्षण किए हैं, जैसे कि 16 मार्च को ह्वासोंग-17 आईसीबीएम का प्रक्षेपण और पानी के नीचे परमाणु हमले वाले ड्रोन होने का दावा किया.

पढ़ें : South Africa News : गुप्ता बंधु अब भी दक्षिण अफ्रीका के नागरिक : गृह मंत्री मोत्सोआलेदी

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.