सियोल (दक्षिण कोरिया) : उत्तर कोरिया ने एक नए सामरिक निर्देशित हथियार (tactical guided weapon) का सफल परीक्षण करने की घोषणा की है. बता दें कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपने दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी, लेकिन इस दौरान अपेक्षित सैन्य परेड नहीं की गई थी. अमूमन उत्तर कोरिया नई निर्मित मिसाइलों की विशाल सैन्य परेड के साथ सुंग की जयंती मनाता है. रविवार को किया गया सामरिक निर्देशित हथियार का परीक्षण जयंती के तुरंत बाद उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है.
लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता : ऐसी आशंका है कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपने हथियारों के परीक्षण को तेज करेगा, जिसमें परमाणु परीक्षण भी शामिल हो सकता है. इसका मकसद देश के परमाणु शस्त्रागार को विस्तार देना और ठप पड़ी कूटनीति के बीच उसके प्रतिद्वंदियों पर दबाव बढ़ाना है. आधिकारिक 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) ने बताया कि किम जोंग उन ने इस परीक्षण की निगरानी की. एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण देश की सामरिक परमाणु शक्ति के प्रभावी संचालन और लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा.
दो हथियारों के परीक्षण की सूचना : उत्तर कोरिया की ओर से किए गए हथियार के परीक्षण के बाद ऐसा लगता है कि जिस हथियार का परीक्षण किया गया है, वह अस्त्र हथियार ले जाने में सक्षम है. हालांकि, केसीएनए ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, न ही यह बताया कि प्रक्षेपण कब और कहां हुआ. दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ' ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर हमहुंग से शनिवार शाम दो प्रक्षेप्यों (projectiles) के परीक्षण की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने सबसे बड़ी मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका ने बढ़ाए प्रतिबंध
हथियार के प्रक्षेपण के बाद इमरजेंसी मीटिंग
बयान के मुताबिक, प्रक्षेप्यों ने चार मैक की अधिकतम गति से पृथ्वी से 25 किलोमीटर ऊंचाई पर लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा तय की. इसमें कहा गया है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया प्राधिकारी ताजा परीक्षणों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटा रहे हैं. इन परीक्षणों पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने अलग से एक आपात बैठक की.
(पीटीआई-भाषा)