वाशिंगटन : अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी ने अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश करने वाले भारतीय नागरिकों का आंकड़ा जारी किया है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते समय रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया. यह आंकड़े अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (यूसीबीपी) ने जारी किये हैं. आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि अवैध रूप से अमेरिकी सीमा पार करते समय पकड़े गए भारतीयों की संख्या में कथित तौर पर पिछले वर्षों में पांच गुना वृद्धि देखी गई है.
-
Our national security is at risk because of Biden’s failed border policy. It’s time to fix it. pic.twitter.com/G2WxmK8BwC
— Sen. James Lankford (@SenatorLankford) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Our national security is at risk because of Biden’s failed border policy. It’s time to fix it. pic.twitter.com/G2WxmK8BwC
— Sen. James Lankford (@SenatorLankford) November 3, 2023Our national security is at risk because of Biden’s failed border policy. It’s time to fix it. pic.twitter.com/G2WxmK8BwC
— Sen. James Lankford (@SenatorLankford) November 3, 2023
एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 19,883 भारतीयों को इसी अपराध के लिए पकड़ा गया था. इसके बाद साल 2020-21 में 30,662 भारतीय और साल 2021-22 में यह संख्या 63,927 हो गई थी. इस साल अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच गिरफ्तार किए गए 96,917 भारतीयों में से 30,010 कनाडाई सीमा पर और 41,770 मेक्सिको की सीमा पर पकड़े गए.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों को चार श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया गया है. - साथ में रहने वाले नाबालिग जोड़े (एएम), एक परिवार (एफएमयूए), एकल वयस्क और अकेले बच्चे (यूसी). इसमें सबसे बड़ी संख्या एकल वयस्कों की है. वित्तीय वर्ष 2023 में 84,000 भारतीय वयस्कों को अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में 730 अकेले नाबालिग भी शामिल थे.
अमेरिकी संघीय सरकार का वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक चलता है. इस बीच, सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने गुरुवार को सीनेट में पर कहा कि ये लोग निकटतम हवाई अड्डे मेक्सिको तक पहुंचने में सक्षम होने के लिए फ्रांस जैसे देशों सहित लगभग चार उड़ानें लेते हैं. फिर कई गिरोह इनको सीमा तक किराए के बस पर पहुंचाते हैं. जहां से वह सीमा पार करने का प्रयास करते हैं.
लैंकफोर्ड ने कहा कि ज्यादातर भारतीय नागरिक पकड़े जाने के बाद अपने देश में खतरा महसूस करने की बात कहते हैं. उन्होंने सीनेट को बताया कि इस साल अब तक हमारे पास भारत से 45,000 लोग आए हैं जो हमारी दक्षिणी सीमा पार कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन भारतीय लोगों ने अमेरिकी सीमा में प्रवेश करने के लिए विभिन्न गिरोहों का भुगतान किया और पकड़े जाने पर अपने देश में खतरा महसूस करने की बात कही.
ये भी पढ़ें |
उन्होंने कहा कि मेक्सिको में आपराधिक गिरोह दुनिया भर के प्रवासियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. वह लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें शरण प्रक्रिया में शामिल होने और देश में आने के लिए क्या कहना है और कहां जाना है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी नीति के बारे में फिर से विचार करना होगा.