ETV Bharat / international

हाफिज सईद पाक सरकार की हिरासत में 78 साल की सजा काट रहा है: संयुक्त राष्ट्र

Lashkar-e-Taiba Hafiz Saeed : मुंबई आतंकी हमले- 26/11 के साजिशकर्ता व लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंकी मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा काट रहा है, इस बात की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र ने की है. Hafiz Saeed . Lashkar e Taiba chief

HAFIZ SAEED IN PAK CUSTODY SERVING 78 YEAR IMPRISONMENT UN
हाफिज सईद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 2:43 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंक के वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 78 साल की सजा काट रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अद्यतन जानकारी में इस बात की पुष्टि की है. दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- UNSC की ‘अल-कायदा प्रतिबंध समिति' ने Hafiz Saeed (73) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

प्रतिबंध समिति ने संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर कहा, "आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित सात मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से वह (सईद) पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और 12 फरवरी 2020 से 78 साल की कैद की सजा काट रहा है. Hafiz Saeed वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले- 26/11 का मुख्य साजिशकर्ता है और उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत ने दिसंबर में पाकिस्तान से बातचीत की थी.

‘सुरक्षा परिषद 1267 समिति' ने पिछले माह अपनी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में लोगों और संस्थाओं की जब्त संपत्ति, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध से जुड़ी कुछ प्रविष्टियों में कई संशोधन किए थे.अद्यतन विज्ञप्ति के माध्यम में बताया गया कि Hafiz Saeed उन लोगों में से है जिनकी जानकारी में संशोधन किया गया.इन संशोधनों के तहत, प्रतिबंध समिति ने यह भी कहा कि Lashkar e taiba के संस्थापक सदस्य हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की "मौत की पुष्टि हो चुकी है."

मुंबई हमले के लिए Lashkar-e-Taiba के आतंकियों को प्रशिक्षित करने वाले भुट्टावी को UNSC द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था. आतंक के वित्तपोषण के जुर्म में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक जेल में सजा के दौरान पिछले साल उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र : मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और आतंक के वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 78 साल की सजा काट रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अद्यतन जानकारी में इस बात की पुष्टि की है. दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद- UNSC की ‘अल-कायदा प्रतिबंध समिति' ने Hafiz Saeed (73) को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

प्रतिबंध समिति ने संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर कहा, "आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित सात मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद से वह (सईद) पाकिस्तान सरकार की हिरासत में है और 12 फरवरी 2020 से 78 साल की कैद की सजा काट रहा है. Hafiz Saeed वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले- 26/11 का मुख्य साजिशकर्ता है और उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत ने दिसंबर में पाकिस्तान से बातचीत की थी.

‘सुरक्षा परिषद 1267 समिति' ने पिछले माह अपनी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (आईएसआईएल) और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में लोगों और संस्थाओं की जब्त संपत्ति, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध से जुड़ी कुछ प्रविष्टियों में कई संशोधन किए थे.अद्यतन विज्ञप्ति के माध्यम में बताया गया कि Hafiz Saeed उन लोगों में से है जिनकी जानकारी में संशोधन किया गया.इन संशोधनों के तहत, प्रतिबंध समिति ने यह भी कहा कि Lashkar e taiba के संस्थापक सदस्य हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की "मौत की पुष्टि हो चुकी है."

मुंबई हमले के लिए Lashkar-e-Taiba के आतंकियों को प्रशिक्षित करने वाले भुट्टावी को UNSC द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था. आतंक के वित्तपोषण के जुर्म में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक जेल में सजा के दौरान पिछले साल उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 10, 2024, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.