ETV Bharat / international

US कैपिटल हिंसा: ट्रंप के खिलाफ आरोप दायर करने की सिफारिश, पूर्व राष्ट्रपति ने बताया 'फेक' - न्याय विभाग

हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से न्याय विभाग से एक विद्रोह को उकसाने, एक आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने की साजिश रचने और झूठे बयान देने के लिए ट्रंप के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 9:35 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूएस कैपिटल हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सिफारिश की कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जाएं. हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से न्याय विभाग से विद्रोह को उकसाने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने की साजिश रचने और झूठे बयान देने के लिए ट्रंप पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: राहुल जी! आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? : स्मृति ईरानी

प्रतिनिधि जेमी रस्किन ने हाउस पैनल के निष्कर्षों को रेखांकित करते हुए कहा कि समिति ने महत्वपूर्ण सबूत विकसित किए हैं कि राष्ट्रपति ने हमारे संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण बदलाव को बाधित करने का इरादा रखा था. जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे, जिसके बाद वहां हिंसा हो गई. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे जबकि बहुत से लोग घायल हुए थे.

न्याय विभाग के लिए इस जांच समिति की सिफारिशें कैपिटल दंगा में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और डेमोक्रेट जो बाइडेन की ओर से जीते गए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के उनके प्रयासों को देखने के लिए अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड की ओर से नियुक्त एक विशेष वकील के साथ समाप्त होंगी.

6 जनवरी 2021 को हुई थी कैपिटल हिल पर हिंसा: बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद कथित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था. उस वक्त राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के निर्वाचन की औपचारिक पुष्टि की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 2024 चुनाव में मुझे लड़ने से रोकने की हो रही साजिश: ट्रंप ने इस पूरे मामले को फेक बताते हुए अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि 6 जनवरी के मामले में अचयनित समिति अपनी झूठी और अत्यधिक पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट को पहले ही प्रस्तुत कर चुकी है. इस मामले में मुझ पर मुकदमा चलाने की कोशिश की गई, 2 बार महाभियोग लगाने की कोशिश हुई.

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ये बातें कहीं. ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा जीता हूं और फिर से अंत में मैं ही जीतूंगा. ये एक साजिश है मुझे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने की. मुझ पर मुकदमा चलाने का यह पूरा षड़यंत्र महाभियोग की तरह है. मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को दरकिनार करने का एक पक्षपातपूर्ण प्रयास है.

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूएस कैपिटल हमले की जांच करने वाली कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सिफारिश की कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किए जाएं. हाउस पैनल ने सर्वसम्मति से न्याय विभाग से विद्रोह को उकसाने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिकी सरकार को धोखा देने की साजिश रचने और झूठे बयान देने के लिए ट्रंप पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

पढ़ें: राहुल जी! आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? : स्मृति ईरानी

प्रतिनिधि जेमी रस्किन ने हाउस पैनल के निष्कर्षों को रेखांकित करते हुए कहा कि समिति ने महत्वपूर्ण सबूत विकसित किए हैं कि राष्ट्रपति ने हमारे संविधान के तहत सत्ता के शांतिपूर्ण बदलाव को बाधित करने का इरादा रखा था. जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थक घुस गए थे, जिसके बाद वहां हिंसा हो गई. इस हिंसा में कई लोग मारे गए थे जबकि बहुत से लोग घायल हुए थे.

न्याय विभाग के लिए इस जांच समिति की सिफारिशें कैपिटल दंगा में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका और डेमोक्रेट जो बाइडेन की ओर से जीते गए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के उनके प्रयासों को देखने के लिए अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड की ओर से नियुक्त एक विशेष वकील के साथ समाप्त होंगी.

6 जनवरी 2021 को हुई थी कैपिटल हिल पर हिंसा: बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद कथित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था. उस वक्त राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के निर्वाचन की औपचारिक पुष्टि की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 2024 चुनाव में मुझे लड़ने से रोकने की हो रही साजिश: ट्रंप ने इस पूरे मामले को फेक बताते हुए अपने खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि 6 जनवरी के मामले में अचयनित समिति अपनी झूठी और अत्यधिक पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट को पहले ही प्रस्तुत कर चुकी है. इस मामले में मुझ पर मुकदमा चलाने की कोशिश की गई, 2 बार महाभियोग लगाने की कोशिश हुई.

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ये बातें कहीं. ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा जीता हूं और फिर से अंत में मैं ही जीतूंगा. ये एक साजिश है मुझे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से रोकने की. मुझ पर मुकदमा चलाने का यह पूरा षड़यंत्र महाभियोग की तरह है. मुझे और रिपब्लिकन पार्टी को दरकिनार करने का एक पक्षपातपूर्ण प्रयास है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.