ETV Bharat / international

अब्दुल लतीफ रशीद इराक के राष्ट्रपति चुने गए, बरहम सालिह की लेंगे जगह

इराक में जारी राजनीतिक संकट के बीच नया राष्ट्रपति चुन (Iraq new president) लिया गया है. 78 साल के अब्दुल लतीफ रशीद इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं.

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:44 PM IST

Abdul Latif Rashid elected Iraq president
अब्दुल लतीफ रशीद बने इराक के नए राष्ट्रपति

इराक: अब्दुल लतीफ रशीद (Abdul Latif Rashid) इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ रशीद को राष्ट्रपति (Iraq new president) के रूप में चुना है. जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय अब्दुल लतीफ राशिद नई सरकार के गठन में भूमिका निभाएंगे. इराक के कानून के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित उम्मीदवार के लिए मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होता है. रशीद, बरहम सालिह की जगह लेंगे जो चार साल से इराक के राष्ट्रपति हैं.

बताया जा रहा है कि रशीद ने ब्रिटेन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वो इराक के जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले 'ग्रीन जोन' में गुरुवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गए. बताया जा रहा है कि कम से कम 10 लोग हमले में घायल हुए, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- संसदीय वोटिंग से पहले इराक में रॉकेट से हमला, 10 घायल

रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में देरी हुई. इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन नहीं हो पाया था. राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल के लिए एक अहम कदम माना जा रहा था.

इराक: अब्दुल लतीफ रशीद (Abdul Latif Rashid) इराक के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. इराक की संसद ने कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ रशीद को राष्ट्रपति (Iraq new president) के रूप में चुना है. जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय अब्दुल लतीफ राशिद नई सरकार के गठन में भूमिका निभाएंगे. इराक के कानून के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद के लिए नामित उम्मीदवार के लिए मतदान करने से पहले सांसदों को राष्ट्रपति चुनना होता है. रशीद, बरहम सालिह की जगह लेंगे जो चार साल से इराक के राष्ट्रपति हैं.

बताया जा रहा है कि रशीद ने ब्रिटेन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वो इराक के जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले इराक में राजनीतिक संकट हल करने के लिए बहुप्रतीक्षित सत्र से पहले 'ग्रीन जोन' में गुरुवार को संसद पर नौ रॉकेट दागे गए. बताया जा रहा है कि कम से कम 10 लोग हमले में घायल हुए, जिनमें तीन आम नागरिक और दो सैन्यकर्मी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- संसदीय वोटिंग से पहले इराक में रॉकेट से हमला, 10 घायल

रॉकेट हमले की वजह से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आयोजित होने वाले संसद सत्र में देरी हुई. इराक में संघीय चुनाव होने के बाद करीब एक साल तक सरकार का गठन नहीं हो पाया था. राष्ट्रपति चुनाव को इस मसले के हल के लिए एक अहम कदम माना जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.