कराची : पाकिस्तान में एक धार्मिक पुस्तक के पन्नों को जलाकर कथित रूप से ईशनिंदा (blasphemy) करने के मामले में एक सफाईकर्मी को गिरफ्तार (sanitation worker arrested in Pakistan) किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने शुक्रवार को हैदराबाद शहर में हुई कथित ईशनिंदा की घटना को लेकर एक इमारत के सामने प्रदर्शन किया, जहां हिंदू परिवार रहते हैं. इतना ही नहीं, उसके घर में घुसकर उसे मारने की कोशिश भी की गई. बाद में खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज की. इधर, हिंदू सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर ली.
-
Earlier, a charged mob gathered around the apartment building to get hold of the Hindu man. Police dispersed the mob and arrested the victim. pic.twitter.com/3j0RHUzzHO
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earlier, a charged mob gathered around the apartment building to get hold of the Hindu man. Police dispersed the mob and arrested the victim. pic.twitter.com/3j0RHUzzHO
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022Earlier, a charged mob gathered around the apartment building to get hold of the Hindu man. Police dispersed the mob and arrested the victim. pic.twitter.com/3j0RHUzzHO
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022
हैदराबाद में हिंदू समुदाय के एक नेता ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा कि पुलिस ने घटना के मामले में सही से जांच किये बिना कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि हिंदू परिवार रविवार को अपनी इमारत के बाहर टीएलपी के प्रदर्शन के बाद डरे हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक इस्लामी अध्ययन की पुस्तक के पन्नों को कथित रूप से जलाया गया, जिसके बाद टीएलपी ने पूरे हैदराबाद में प्रदर्शन किये. आरोपी के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज करने और उसे गिरफ्तार किये जाने की मांग की थी. प्रमुख हिंदू नेता रवि दवानी ने सिंध सरकार से अपील की कि मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए.
टीएलपी को पिछले साल अप्रैल में प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया था. तब फ्रांस में प्रकाशित ईशनिंदा वाले कार्टून के मुद्दे पर इस संगठन के हिंसक प्रदर्शनों के कारण सरकार को फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करना पड़ा था. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथियों के सरकार विरोधी आंदोलन के बाद पिछले साल नवंबर में चरमपंथी समूह को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से हटाये जाने की अनुमति दी थी.
(पीटीआई-भाषा)