गाजा : इजराइल और हमास के बीच लड़ाई जारी है. इस बीच टाइम्स ऑफ इजराइल को दिए एक बयान में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा शहर के अल-शती शिविर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की लड़ाई जारी रहेगी. बयान में ये भी कहा गया है कि गिवाती ब्रिगेड के सैनिकों ने एक इमारत से कई इजराइली नागरिकों को सुरक्षित निकाला लिया है. आईडीएफ ने कहा कि नागरिकों की निकासी के दौरान हमास ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जिसके बाद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उन्हें मार डाला.
पहले मिसाइल हमास की तरफ से दागी गई थी : वहीं, दूसरी तरफ आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों ने अल-शती की एक इमारत में छिपे हमास के कार्यकर्ताओं के एक समूह की पहचान कर, उन पर कार्रवाई करने के लिए हवाई हमले का निर्देश दिया है. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि एक फाइटर जेट ने शिविर की एक इमारत में हमास के हथियार डिपो पर हमला कर दिया है. हालांकि पहले मिसाइल हमास की तरफ से दागी गई थी.
चार हमास के आतंकियों को मार गिराया : शनिवार को एक अन्य घटना में अल-शती के पास काम कर रहे नाहल ब्रिगेड के सैनिकों ने चार हमास के आतंकियों की पहचान की कर उन्हें मार गिराया. सैनिकों ने आतंकवादियों पर हमला करने के लिए एक ड्रोन को निर्देशित किया था. इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि इजरायली युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकी बुनियादी ढांचे पर हमला किया. द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा कि यह हमला कई घंटे पहले सीरिया से गोलान हाइट्स की ओर आए रॉकेट फायर के जवाब में किया गया था.
अरब देशों को हमास के खिलाफ आने का आग्रह : इस बीच, तेल अवीव के किरया में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को ईरान के नेतृत्व वाली आतंकवाद की धुरी का अभिन्न अंग कहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह मध्य पूर्व और अरब दुनिया को भी खतरे में डालता है. मुझे विश्वास है कि कई अरब नेता इसे समझते हैं. नेतन्याहू ने अरब देशों के नेताओं से हमास के खिलाफ सामने आने का आग्रह किया है.
इजरायली वेब सीरीज के निर्माण दल का सदस्य गाजा में मारा गया : उधर, इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच जारी संघर्ष में नेटफ्लिक्स ड्रामा 'फौदा' की निर्माण टीम के एक सदस्य की गाजा में कार्रवाई के दौरान मौत हो गई. इजरायली सीरीज के सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट के मुताबिक, ड्रामा की निर्माण टीम के सदस्य मातन मीर की मौत हुई है. पोस्ट में कहा गया है, 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे 'फौदा' परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर गाजा में कार्रवाई के दौरान मारे गए.'
ये भी पढ़ें-