वाशिंगटन: गूगल ने इसी साल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया एप Truth Social को ब्लॉक किया था लेकिन अब गूगल ने Truth Social को मंजूरी दे दी है. Truth Social एप को ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) ने डेवलप किया है. यूजर्स जल्द ही गूगल प्ले-स्टोर से Truth Social को डाउनलोड कर सकेंगे. गूगल ने खुद इसकी पुष्टि की है, हालांकि TMTG की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
Truth Social एप को इसी साल फरवरी में एपल के एप-स्टोर पर लॉन्च किया गया था. यह एप शुरुआत में अमेरिका में ही उपलब्ध था. बाद में Truth Social को गूगल प्ले-स्टोर पर भी लॉन्च किया गया लेकिन गूगल ने प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला देते हुए अगस्त में इसे ब्लॉक कर दिया था. वैसे Truth Social एप की एपीके फाइल उपलब्ध थी लेकिन अधिकतर लोग सिक्योरिटी के कारण एपीके फाइल को फोन में इंस्टॉल नहीं करते हैं.
पढ़ें: UNGA में पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने कहा टिप्पणी निराधार
लॉन्चिंग के साथ ही बन चुके हैं रिकॉर्ड: इसी साल फरवरी में लॉन्चिंग के साथ ही Truth Social एपल एप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया था. 21 फरवरी 2022 को एप स्टोर पर सोशल मीडिया कैटेगरी के टॉप फ्री एप की लिस्ट में Truth तीसरे नंबर पर था. लॉन्चिंग से पहले Truth के लिए प्री-ऑर्डर की सुविधा दी गई थी. Truth भले ही टॉप एप की लिस्ट में आ गया था लेकिन यूजर्स को इसमें कई सारे बग भी मिले थे.
क्या है Truth social एप?: डोनाल्ड ट्रंप का यह एप भी एक सोशल मीडिया एप है जो कि काफी हद तक Twitter जैसा है. इसमें भी ट्विटर की तरह फॉलो बटन दिया गया है. इसके अलावा इसमें मैसेजिंग की भी सुविधा है. जिस तरह ट्विटर में री-ट्वीट का विकल्प मिलता है, उसी तरह ट्रूथ में री-पोस्ट का विकल्प मिलता है. एप के साथ डार्क मोड भी है. इसमें हैशटैग ट्रेंड भी है. सीधे शब्दों में कहें तो Truth, ट्विटर का एक क्लोन एप है.