पेशावर (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के वाहन पर आत्मघाती हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गई. इसमें 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना देश के उत्तर वजीरिस्तान कबायली जिले में हुई, जहां आत्मघाती हमलावर बम से युक्त तिपहिया वाहन चला रहा था. हमलावर ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी. वाहन में सवार सुरक्षाकर्मी एक पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारियों की सुरक्षा में थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आत्मघाती बम हमलावर एक तिपहिया वाहन चला रहा था. अफगानिस्तान से सटे उत्तर वजीरिस्तान कबायली जिले के खजूरी चौक में एमपीसीएल पेट्रोलियम कंपनी की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों के वाहन को हमलावर ने अपने तिपहिया वाहन से टक्कर मार दी. हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए जिनमें 15 कंपनी के कर्मचारी हैं. कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी के बाद कड़ी सुरक्षा में अपने विश्राम स्थल की ओर लौट रहे थे, तभी हमलावर ने कर्मचारियों की सुरक्षा में साथ जा रहे एक सुरक्षा बलों के एक वाहन को टक्कर मार दी. एमपीसीएल कंपनी इलाके में तेल की खोज करती है.
(पीटीआई-भाषा)