ETV Bharat / international

क्यूबा के आलीशान होटल में विस्फोट, मृतक संख्या बढ़कर 31 हुई - गैस लीक होने से धमाका

क्यूबा के आलीशान होटल में भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई (Explosion at luxury hotel in Havana). डॉग स्क्वॉड अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटा है.

Explosion at a luxury hotel in Cuba
क्यूबा के आलीशान होटल में विस्फोट
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:24 AM IST

हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या रविवार शाम बढ़कर 31 हो गई. डॉग स्क्वॉड अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटा है. हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा 'होटल साराटोगा' में गत शुक्रवार को विस्फोट हुआ था. 19वीं सदी का यह होटल ओल्ड हवाना में स्थित है. विस्फोट के समय वहां मरम्मत का काम चल रहा था.होटल को मंगलवार को खोले जाने की योजना थी.

होटल के आसपास की कई इमारतें भी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं. गृह मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में चार नाबालिग, एक गर्भवती महिला और एक स्पेन का नागरिक शामिल है. हादसे में 54 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 24 अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार शाम तक 19 परिवारों ने अपने प्रियजनों के लापता होने के बारे में सूचना दी थी, लेकिन अधिकारियों ने रविवार को इनमें से किसी का पता चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

यह होटल 'ग्रुपो डी टूरिज्मो गेविओटा एसए' का है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ.

हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या रविवार शाम बढ़कर 31 हो गई. डॉग स्क्वॉड अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटा है. हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा 'होटल साराटोगा' में गत शुक्रवार को विस्फोट हुआ था. 19वीं सदी का यह होटल ओल्ड हवाना में स्थित है. विस्फोट के समय वहां मरम्मत का काम चल रहा था.होटल को मंगलवार को खोले जाने की योजना थी.

होटल के आसपास की कई इमारतें भी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं. गृह मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में चार नाबालिग, एक गर्भवती महिला और एक स्पेन का नागरिक शामिल है. हादसे में 54 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 24 अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार शाम तक 19 परिवारों ने अपने प्रियजनों के लापता होने के बारे में सूचना दी थी, लेकिन अधिकारियों ने रविवार को इनमें से किसी का पता चलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

यह होटल 'ग्रुपो डी टूरिज्मो गेविओटा एसए' का है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ.

पढ़ें- क्यूबा की राजधानी के आलीशान होटल में धमाका, 22 की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.