ETV Bharat / international

Earthquake:पाकिस्तान, अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, 12 लोगों की मौत - पाकिस्तान मौसम विज्ञान भूकंप

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए भूकंप से 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Etv BharatNine killed in earthquake-related incidents in Pakistan
Etvपाकिस्तान में भूकंप से नौ लोगों की मौत, 160 से अधिक घायल Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:03 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और दोनों देशों में अब तक इसकी वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया.

विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में महसूस किए गए. टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज के अनुसार लोग डर के कारण घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए. पेशावर में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने ट्वीट किया कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई.

समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में एक पुरुष और एबटाबाद में 13 साल की लड़की की मौत भूकंप आने के बाद दिल का दौरा पड़ने से हो गई. समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, भूकंप के कारण रावलपिंडी के बाजार में भगदड़ मच गई वहीं स्वात में करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जहां अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. भूकंप के झटके गिलगित-बल्तिस्तान (जीबी) के पहाड़ी क्षेत्र में भी महसूस किए गए, जिससे वहां भूस्खलन हुआ. हालांकि, तत्काल वहां किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

बचाव अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से यासीन घाइजर में एक पशु पालन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कुछ पशुओं की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि भूस्खलन के कारण जीबी के दियामेर जिले की सीमा के पास कोहिस्तान के हरबन क्षेत्र में काराकोरम राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे कई लोग फंसे हुए हैं. इस्लामाबाद के पड़ोसी शहर रावलपिंडी में कई इमारतों में दरारें दिखीं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर संघीय राजधानी के अस्पतालों में 'आपात स्थिति' घोषित की गई है. अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भूकंप संबंधी घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 44 अन्य घायल हुए हैं. जन स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से ऑनलाइन अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने बताया, 'हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.'

अफगानिस्तान के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमां अमरखेल ने बताया कि सभी चिकित्सकीय केंद्रों के प्रमुखों को हताहतों के उपचार के लिए कर्मचारियों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इस साल जनवरी में इस्लामाबाद में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. 2005 में भीषण भूकंप के कारण 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4900 के पार, चौथी बार हिली धरती

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में मंगलवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और दोनों देशों में अब तक इसकी वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया.

विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, लक्की मरवत, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल, कोहाट और गिलगित-बल्तिस्तान इलाकों में महसूस किए गए. टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज के अनुसार लोग डर के कारण घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए. पेशावर में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने ट्वीट किया कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पांच पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई.

समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में एक पुरुष और एबटाबाद में 13 साल की लड़की की मौत भूकंप आने के बाद दिल का दौरा पड़ने से हो गई. समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, भूकंप के कारण रावलपिंडी के बाजार में भगदड़ मच गई वहीं स्वात में करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जहां अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है. भूकंप के झटके गिलगित-बल्तिस्तान (जीबी) के पहाड़ी क्षेत्र में भी महसूस किए गए, जिससे वहां भूस्खलन हुआ. हालांकि, तत्काल वहां किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

बचाव अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से यासीन घाइजर में एक पशु पालन केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कुछ पशुओं की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि भूस्खलन के कारण जीबी के दियामेर जिले की सीमा के पास कोहिस्तान के हरबन क्षेत्र में काराकोरम राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे कई लोग फंसे हुए हैं. इस्लामाबाद के पड़ोसी शहर रावलपिंडी में कई इमारतों में दरारें दिखीं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के निर्देश पर संघीय राजधानी के अस्पतालों में 'आपात स्थिति' घोषित की गई है. अफगानिस्तान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भूकंप संबंधी घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 44 अन्य घायल हुए हैं. जन स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से ऑनलाइन अफगान समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने बताया, 'हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.'

अफगानिस्तान के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमां अमरखेल ने बताया कि सभी चिकित्सकीय केंद्रों के प्रमुखों को हताहतों के उपचार के लिए कर्मचारियों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इस साल जनवरी में इस्लामाबाद में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. 2005 में भीषण भूकंप के कारण 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake update: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4900 के पार, चौथी बार हिली धरती

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.