ETV Bharat / international

फिलीपीन में पूर्व तानाशाह के बेटे ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 12:08 PM IST

फिलीपीन में पूर्व तानाशाह के बेटे फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr) ने बृहस्पतिवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनके पिता को 36 साल पहले सेना की मदद से सत्ता से हटा दिया गया था.

philippine
फिलीपीन

मनीला : फिलीपीन में पूर्व तानाशाह के बेटे फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr) ने बृहस्पतिवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राजधानी मनीला के राष्ट्रीय संग्रहालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. फिलीपीन में इस घटना को हाल के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी में से एक माना जा रहा है. लेकिन, मार्कोस के विरोधियों का कहना है कि उनके परिवार की छवि सुधरने के बाद ही ऐसा हो सका है.

फिलीपीन के तानाशाह एवं फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के पिता फर्डिनेंड मार्कोस को 36 साल पहले सेना के समर्थन से सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. जनता के इस विद्रोह के परिणामस्वरूप मार्कोस जूनियर के पिता की वैश्विक स्तर पर काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद फिलीपीन में लोकतांत्रिक राजनीति का स्तर ऊपर उठा.

मार्कोस जूनियर के पिता के शासनकाल में अत्याचारों का सामना करने वाले कार्यकर्ताओं और कुछ अन्य लोगों ने मार्कोस जूनियर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने का विरोध किया है.

मनीला : फिलीपीन में पूर्व तानाशाह के बेटे फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr) ने बृहस्पतिवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राजधानी मनीला के राष्ट्रीय संग्रहालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. फिलीपीन में इस घटना को हाल के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी में से एक माना जा रहा है. लेकिन, मार्कोस के विरोधियों का कहना है कि उनके परिवार की छवि सुधरने के बाद ही ऐसा हो सका है.

फिलीपीन के तानाशाह एवं फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के पिता फर्डिनेंड मार्कोस को 36 साल पहले सेना के समर्थन से सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. जनता के इस विद्रोह के परिणामस्वरूप मार्कोस जूनियर के पिता की वैश्विक स्तर पर काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद फिलीपीन में लोकतांत्रिक राजनीति का स्तर ऊपर उठा.

मार्कोस जूनियर के पिता के शासनकाल में अत्याचारों का सामना करने वाले कार्यकर्ताओं और कुछ अन्य लोगों ने मार्कोस जूनियर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने का विरोध किया है.

ये भी पढ़ें - फिनलैंड, स्‍वीडन के नाटो में शामिल होने का रास्‍ता साफ, तुर्की ने छोड़ी जिद

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.