ETV Bharat / international

चीन ने यूक्रेन युद्ध के लिए अमेरिका पर ठीकरा फोड़ा, नाटो विस्तार को जिम्मेदार ठहराया

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:26 PM IST

चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है (China blames US). चीन का कहना है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद नाटो को खत्म कर दिया जाना चाहिए था.

China blames US
अमेरिका चीन

बीजिंग : अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए चीन ने कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद नाटो को खत्म कर दिया जाना चाहिए था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने शुक्रवार को यहां दैनिक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'यूक्रेन संकट के गुनाहगार एवं मुख्य साजिशकर्ता अमेरिका ने 1999 के बाद पिछले दो दशकों में पूरब की ओर विस्तार के पांच दौरों में नाटो की अगुवाई की.'

उन्होंने कहा, 'नाटो के सदस्यों (सदस्य देशों) की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई और वे 1000 किलोमीटर से भी आगे बढ़ते हुए कहीं न कहीं रूस सीमा के समीप पहुंच गए एवं एक-एक कदम उठाते हुए रूस को पीछे ढकेल दिया.' झाओ का बयान ऐसे समय में आया है जब चीन और यूरोपीय संघ के नेता एक सम्मेलन के लिए डिजिटल तरीके से बैठक कर रहे हैं. इस सम्मेलन में यूक्रेन का मुद्दा छाए रहने की संभावना है.

यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे चीन से इस वादे की उम्मीद कर रहे हैं कि वह प्रतिबंधों को कमजोर नहीं करेगा एवं लड़ाई को रोकने के प्रयासों में सहायता करेगा.

बीजिंग : अमेरिका पर यूक्रेन में युद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए चीन ने कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद नाटो को खत्म कर दिया जाना चाहिए था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने शुक्रवार को यहां दैनिक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'यूक्रेन संकट के गुनाहगार एवं मुख्य साजिशकर्ता अमेरिका ने 1999 के बाद पिछले दो दशकों में पूरब की ओर विस्तार के पांच दौरों में नाटो की अगुवाई की.'

उन्होंने कहा, 'नाटो के सदस्यों (सदस्य देशों) की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई और वे 1000 किलोमीटर से भी आगे बढ़ते हुए कहीं न कहीं रूस सीमा के समीप पहुंच गए एवं एक-एक कदम उठाते हुए रूस को पीछे ढकेल दिया.' झाओ का बयान ऐसे समय में आया है जब चीन और यूरोपीय संघ के नेता एक सम्मेलन के लिए डिजिटल तरीके से बैठक कर रहे हैं. इस सम्मेलन में यूक्रेन का मुद्दा छाए रहने की संभावना है.

यूरोपीय संघ के अधिकारियों का कहना है कि वे चीन से इस वादे की उम्मीद कर रहे हैं कि वह प्रतिबंधों को कमजोर नहीं करेगा एवं लड़ाई को रोकने के प्रयासों में सहायता करेगा.

पढ़ें- हैकिंग के आरोपों का चीन ने किया खारिज, अमेरिका पर साइबर जासूसी का लगाया आरोप

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.