लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटाने में 'निर्णय की संक्षिप्त त्रुटि' के लिए माफी मांगी. सुनक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है. ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का 'ऑन-द-स्पॉट' जुर्माना दिया जा सकता है, अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है.
दरअसल, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अपनी सरकार की नई लेवलिंग अप फंड घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो बनाया था, जिसमें उनकी कार पुलिस की मोटरसाइकिलों के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने के बाद विपक्षी लेबर पार्टी ने पीएम ऋषि सुनक को निशाने पर ले लिया है.विपक्षी लेबर पार्टी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'इस देश में पीएम ऋषि सुनक सीट बेल्ट, अपने डेबिट कार्ड, ट्रेन सर्विस और अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करना नहीं जानते हैं.' बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब पीएम सुनक देश के उत्तर में उड़ान भरने के लिए रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) जेट का प्रयोग कर रहे थें. तभी ऋषि सुनक विपक्ष के निशाने पर आ गए. वहीं डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि विमान का उपयोग प्रधानमंत्री के समय का उपयोग करने के लिए किया गया था.
-
Nice to see Rishi travelling through #Blackpool whilst breaking the law 🤦♂️ pic.twitter.com/AtFJxcZlAf
— Chris Webb (@ChrisPWebb) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nice to see Rishi travelling through #Blackpool whilst breaking the law 🤦♂️ pic.twitter.com/AtFJxcZlAf
— Chris Webb (@ChrisPWebb) January 19, 2023Nice to see Rishi travelling through #Blackpool whilst breaking the law 🤦♂️ pic.twitter.com/AtFJxcZlAf
— Chris Webb (@ChrisPWebb) January 19, 2023
कौन हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक के माता पिता मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थें, जो बाद में इंग्लैंड में जाकर बस गए. सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर शहर में ही हुआ. इसके बाद ऋषि ने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के साथ-साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. ऋषि सुनक ने राजनीति में आने से पहले कई और जगहों पर अपने हाथ आजमाए थे. सुनक ने इसके पहले इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम करने के बाद इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की थीं. आपको बता दें कि ऋषि सुनक की मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) में काम करती हैं. जबकि ऋषि सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट बताए जाते हैं.
(इनपुट- पीटीआई भाषा)
यह भी पढ़ें: ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद ब्रिटेन ने 3000 वीजा की स्वीकृति दी