कोलंबस: ओहायो हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. पक्षी से हुई टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. पायलट ने आपात स्थिति में विमान को वापस उतारा. इस अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार बोइंग 737, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1958, कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 7.45 बजे रवाना हुई. यह विमान फीनिक्स की ओर जा रहा था. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. इससे बोइंग 737 के इंजन में आग लग गई. इसके बाद ओहायो हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया. तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान विमान में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
-
Taken from Upper Arlington, Ohio. AA1958. pic.twitter.com/yUSSMImaF7
— CBUS4LIFE (@Cbus4Life) April 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Taken from Upper Arlington, Ohio. AA1958. pic.twitter.com/yUSSMImaF7
— CBUS4LIFE (@Cbus4Life) April 23, 2023Taken from Upper Arlington, Ohio. AA1958. pic.twitter.com/yUSSMImaF7
— CBUS4LIFE (@Cbus4Life) April 23, 2023
विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे इसका पता नहीं चल सका है. एयरलाइन ने कहा कि विमान को रखरखाव के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुविधा हमेशा की तरह काम कर रही थी और आग लगने के कारण कुछ उड़ानों में मामूली देरी हुई. संघीय उड्डयन प्रशासन इस घटना की जांच करेगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में विमान से निकलती आग की लपटों और धुआं को देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले सात मार्च को न्यूयॉर्क में एक विमान हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे. विमान न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
(पीटीआई)