ETV Bharat / international

US PLANE FIRE: अमेरिका में पक्षी के टकराने से विमान में लगी आग, देखें वीडियो - Boeing 737 Plane catches Fire

अमेरिका के ओहायो एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. एक विमाने के उड़ान भरने के साथ ही इसमें आग लग गई. आपातस्थिति में विमान को उतारा गया और आग पर काबू पाया गया.

Etv BharatBird strike sparks plane engine fire shortly after takeoff
अमेरिका में पक्षी के टकराने से विमान में लगी आग, सभी सुरक्षित
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:50 AM IST

कोलंबस: ओहायो हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. पक्षी से हुई टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. पायलट ने आपात स्थिति में विमान को वापस उतारा. इस अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार बोइंग 737, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1958, कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 7.45 बजे रवाना हुई. यह विमान फीनिक्स की ओर जा रहा था. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. इससे बोइंग 737 के इंजन में आग लग गई. इसके बाद ओहायो हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया. तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान विमान में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें- Plane Crash : डोमिनिकन गणराज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज सहित नौ लोगों की मौत

विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे इसका पता नहीं चल सका है. एयरलाइन ने कहा कि विमान को रखरखाव के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुविधा हमेशा की तरह काम कर रही थी और आग लगने के कारण कुछ उड़ानों में मामूली देरी हुई. संघीय उड्डयन प्रशासन इस घटना की जांच करेगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में विमान से निकलती आग की लपटों और धुआं को देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले सात मार्च को न्यूयॉर्क में एक विमान हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे. विमान न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

(पीटीआई)

कोलंबस: ओहायो हवाईअड्डे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. पक्षी से हुई टक्कर के बाद विमान में आग लग गई. पायलट ने आपात स्थिति में विमान को वापस उतारा. इस अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार बोइंग 737, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1958, कोलंबस के जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 7.45 बजे रवाना हुई. यह विमान फीनिक्स की ओर जा रहा था. विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद इससे एक पक्षी टकरा गई. इससे बोइंग 737 के इंजन में आग लग गई. इसके बाद ओहायो हवाईअड्डे पर हड़कंप मच गया. तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान विमान में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

ये भी पढ़ें- Plane Crash : डोमिनिकन गणराज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज सहित नौ लोगों की मौत

विमान में कितने यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे इसका पता नहीं चल सका है. एयरलाइन ने कहा कि विमान को रखरखाव के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया था. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुविधा हमेशा की तरह काम कर रही थी और आग लगने के कारण कुछ उड़ानों में मामूली देरी हुई. संघीय उड्डयन प्रशासन इस घटना की जांच करेगा. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में विमान से निकलती आग की लपटों और धुआं को देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले सात मार्च को न्यूयॉर्क में एक विमान हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे. विमान न्यूयॉर्क के रिपब्लिक एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.