वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 13 जनवरी को व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मेजबानी करेंगे. दोनों नेता इस दौरान आर्थिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. अमेरिकी प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि दोनों नेता 13 जनवरी को मुलाकात करेंगे और इस दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, आर्थिक मुद्दे, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण, जलवायु परिवर्तन और ताइवान जलडमरूमध्य में स्थिरता जैसे मुद्दे भी चर्चा का विषय रहेंगे.
ज्यां-पियरे ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन जापान की हाल ही में जारी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, जी7 की उसकी अध्यक्षता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में उसके कार्यकाल को अपना पूर्ण समर्थन दोहराएंगे.' जापान इस साल मई में हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
प्रेस सचिव ने कहा कि बाइडेन दोनों देशों की सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए व्हाइट हाउस में किशिदा का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेता इस दौरान अमेरिका-जापान के बीच साझेदारी की भविष्य की रणनीति तय करेंगे.
ये भी पढ़ें- बाइडेन का बड़ा फैसला, एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत नामित
बता दें कि गत नवंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में बाइडेन ने कंबोडिया के नोम पेन्ह में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया की लगातार उकसावे की कार्रवाई और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की निंदा की थी.
बाइडेन व किशिदा ने अपनी मुलाकात में उत्तर कोरिया के गैर कानूनी ढंग से जनसंहार के शस्त्रों के निर्माण व बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की आलोचना की. नामपेन्ह में हुई इस मुलाकात में बाइडेन ने उत्तर कोरिया के उकसावे के खिलाफ जापान की पूरी मदद का वादा किया था.
(एक्सट्रा इनपुट भाषा)