ETV Bharat / international

युगांडा में आतंकवादियों का स्कूल पर हमला, 25 की मौत - terrorists attack on school

युगांडा के एक स्कूल में सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 2:10 PM IST

कंपाला : यूगांडा में एक स्कूल पर इस्लामिक स्टेट से जुड़े सशस्त्र आंतकवादियों द्वारा हमला किया गया. इस हमले में कम से 25 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार को मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल में हुआ. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह तथा आईएसआईएस से संबंध रखने वाले एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था. पुलिस ने कहा कि सैनिक उस समूह का पीछा कर रहे हैं जो डीआरसी में विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भाग गया था.

बीबीसी ने राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनागा के हवाले से शनिवार को एक बयान में कहा, "अभी तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं जिन्हें बवेरा अस्पताल में भेज दिया गया है." उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात के हमले के दौरान स्कूल के एक छात्रावास में आग लगा दी गई और खाने की दुकान को लूट लिया गया. डीआरसी के साथ यूगांडा की सीमा से दो किमी से भी कम दूरी पर स्थित स्कूल पर हमला कई वर्षों में पहला है. एडीएफ विद्रोही पिछले दो दशकों से डीआरसी की सीमा से ऑपरेट कर रहे हैं.

पढ़ें : Canada Accident: कनाडा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 की मौत, 10 घायल

युगांडा पुलिस बल के प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने ट्विटर पर लिखा, "एक छात्रावास को जला दिया गया और एक खाद्य भंडार को लूट लिया गया है. अब तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं और बवेरा अस्पताल में घायलों को स्थानांतरित किया गया हैं. आठ और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है." प्रवक्ता ने कहा कि युगांडा पुलिस और युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्स संदिग्धों का पता लगा रहे हैं."

(आईएएनएस)

कंपाला : यूगांडा में एक स्कूल पर इस्लामिक स्टेट से जुड़े सशस्त्र आंतकवादियों द्वारा हमला किया गया. इस हमले में कम से 25 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला शुक्रवार को मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल में हुआ. पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह तथा आईएसआईएस से संबंध रखने वाले एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था. पुलिस ने कहा कि सैनिक उस समूह का पीछा कर रहे हैं जो डीआरसी में विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भाग गया था.

बीबीसी ने राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनागा के हवाले से शनिवार को एक बयान में कहा, "अभी तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं जिन्हें बवेरा अस्पताल में भेज दिया गया है." उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात के हमले के दौरान स्कूल के एक छात्रावास में आग लगा दी गई और खाने की दुकान को लूट लिया गया. डीआरसी के साथ यूगांडा की सीमा से दो किमी से भी कम दूरी पर स्थित स्कूल पर हमला कई वर्षों में पहला है. एडीएफ विद्रोही पिछले दो दशकों से डीआरसी की सीमा से ऑपरेट कर रहे हैं.

पढ़ें : Canada Accident: कनाडा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 की मौत, 10 घायल

युगांडा पुलिस बल के प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने ट्विटर पर लिखा, "एक छात्रावास को जला दिया गया और एक खाद्य भंडार को लूट लिया गया है. अब तक स्कूल से 25 शव बरामद किए गए हैं और बवेरा अस्पताल में घायलों को स्थानांतरित किया गया हैं. आठ और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है." प्रवक्ता ने कहा कि युगांडा पुलिस और युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्स संदिग्धों का पता लगा रहे हैं."

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.