ETV Bharat / international

चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं : बाइडेन - competition with China

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चीन, रूस या उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बहुत अधिक सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह (चीन और रूस) एक-दूसरे को एक विशेष गठबंधन के तौर पर देख रहे हैं.

चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं : बाइडेन
चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं : बाइडेन
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:52 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं. इस महीने के अंत में इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बाइडन के अपने चीनी समकक्ष शी चिनपिंग से मुलाकात करने की संभावना है. बाइडन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि बैठक में राष्ट्रीय हितों और 'रेड लाइन' पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने उनसे कई बार मुलाकात की है और कहा है कि मैं प्रतिस्पर्धा चाहता हूं, न की संघर्ष.

पढ़ें: UK: किंग चार्ल्स पर फेंके गए अंडे, एक गिरफ्तार

इसलिए बातचीत के दौरान मैं इसपर चर्चा करना चाहूंगा कि हमारी 'रेड लाइन' (सीमाएं) क्या हैं. इस बात को समझेंगे कि वह चीन के राष्ट्रीय हित के लिए किसे महत्वपूर्ण मानते हैं. मेरी अमेरिका के महत्वपूर्ण हितों के बारे में क्या राय है..साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका (हितों का) एक-दूसरे के साथ कोई टकराव ना हो. बाइडेन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम निष्पक्ष व्यापार और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ संबंधों सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे.

पढ़ें: ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे

बाइडेन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चीन, रूस या उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बहुत अधिक सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह एक-दूसरे को एक विशेष गठबंधन के तौर पर देख रहे हैं. सच तो यह है कि वे थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. मुझे लगता है कि अभी यह देखना बाकी है कि शी चिनफिंग क्या फैसला करते हैं... क्या वे अपने शुरुआती फैसले का समर्थन करते हैं या वह चाहते हैं कि विश्व में चीन की सेना सबसे विशाल और अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत हो. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. बाइडेन ने कहा कि परमाणु हथियार और उससे जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं. इस महीने के अंत में इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बाइडन के अपने चीनी समकक्ष शी चिनपिंग से मुलाकात करने की संभावना है. बाइडन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि बैठक में राष्ट्रीय हितों और 'रेड लाइन' पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने उनसे कई बार मुलाकात की है और कहा है कि मैं प्रतिस्पर्धा चाहता हूं, न की संघर्ष.

पढ़ें: UK: किंग चार्ल्स पर फेंके गए अंडे, एक गिरफ्तार

इसलिए बातचीत के दौरान मैं इसपर चर्चा करना चाहूंगा कि हमारी 'रेड लाइन' (सीमाएं) क्या हैं. इस बात को समझेंगे कि वह चीन के राष्ट्रीय हित के लिए किसे महत्वपूर्ण मानते हैं. मेरी अमेरिका के महत्वपूर्ण हितों के बारे में क्या राय है..साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका (हितों का) एक-दूसरे के साथ कोई टकराव ना हो. बाइडेन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम निष्पक्ष व्यापार और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ संबंधों सहित कई मुद्दों पर बात करेंगे.

पढ़ें: ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने टेस्ला के शेयर 3.95 अरब डॉलर में बेचे

बाइडेन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चीन, रूस या उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बहुत अधिक सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह एक-दूसरे को एक विशेष गठबंधन के तौर पर देख रहे हैं. सच तो यह है कि वे थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. मुझे लगता है कि अभी यह देखना बाकी है कि शी चिनफिंग क्या फैसला करते हैं... क्या वे अपने शुरुआती फैसले का समर्थन करते हैं या वह चाहते हैं कि विश्व में चीन की सेना सबसे विशाल और अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत हो. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. बाइडेन ने कहा कि परमाणु हथियार और उससे जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.