टोक्यो : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan former Prime Minister Shinzo Abe) का पार्थिव शरीर शनिवार को टोक्यो लाया गया. आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.आबे पर नारा शहर में हमला किया गया और उन्हें हवाई मार्ग से एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन काफी खून बहने की वजह से उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर ही हमलावर को पकड़ लिया. वह जापान की नौसेना का पूर्व सदस्य है.
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल देसी बंदूक बरामद कर ली और बाद में उसके अपार्टमेंट में कई बंदूकें बरामद की गयी. रविवार को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले आबे की हत्या ने देश को सकते में डाल दिया है और इससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आबे की सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त थे.
बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (japan former pm shinzo abe) का ताल्लुक एक राजनीतिक परिवार से था. शिंजो आबे के दादा नोबुसुके किशी (Nobusuke Kishi) भी जापान के प्रधानमंत्री थे. नोबुसुके किशी साल 1957-60 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे थे. वहीं, शिंजो आबे के पिता शिंटारो आबे (Shintaro Abe) साल 1982-86 तक जापान के विदेश मंत्री रहे थे. शिंजो आबे साल 2006 में पहली बार जापान के प्रधानमंत्री बने. हालांकि बीमारी के चलते 2007 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद साल 2012 में शिंजो आबे फिर से जापान के प्रधानमंत्री बने. फिर वो साल 2020 तक लगातार जापान के प्रधानमंत्री रहे.
ये भी पढ़ें - हिंद-प्रशांत क्षेत्र को शांतिपूर्ण व समृद्ध बनाने की दिशा में दोगुने प्रयास करके आबे को श्रद्धांजलि देंगे: क्वॉड नेता
(पीटीआई-भाषा)