ETV Bharat / international

Earthquake In Turkey: तुर्की में भूकंप के झटके, 4.0 मापी गई तीव्रता

तुर्की के अफसीन शहर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह भूकंप तुर्की के अफसीन से 23 किमी दक्षिण पश्चिम में आया है. अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.

earthquake news
तुर्की भूकंप
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:47 AM IST

अफसीन: तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप सोमवार को तुर्की के अफसीन से 23 किमी दक्षिण पश्चिम में आया है. अफसीन तुर्की का एक शहर है.

यूएसजीएस ने बताया कि अफसीन में भूकंप 04:25:57 (यूटीसी+05:30) पर आया और इसकी गहराई 10 किमी रही. जानकार के मुताबिक अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नही हैं. यूएसजीएस की मानें तो भूकंप का केंद्र क्रमशः 38.078°N और 36.762°E था.

आपको बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी, 2023 को आए भूकंप के दो झटकों ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 45 हजार से ज्यादा की जान गई थी. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया, इसकी तीव्रता 7.8 थी, जबकि कुछ ही देर बाद दूसरा झटका आया, जिसकी 6.4 मैग्नीट्यूड मापी गई थी. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और तगड़ा झटका लगा. भूकंप ने तुर्की के 11 प्रांतों में भारी तबाही मचाई थी. इसके बाद चौथा झटका शाम चार बजे आया, जिसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी.

ये भी पढ़ें- NDRF's Romeo and Julie: NDRF के रोमियो और जूली ने बचाई 6 साल की बच्ची का जान

6 फरवरी को आए इस विनाशकारी भूकंप ने तुर्की के लोगों को कई सालों का दर्द दे दिया. इस भूकंप से तुर्की को आर्थिक तौर पर बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की वजह से तुर्की को करीब 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. इस भूकंप में कई बड़ी इमारतें जमींदोज हो गईं. तुर्की के लिए पूरी दुनिया से मदद भेजी गई. भारत ने भी NDRF की टीमें तुर्की भेजीं थीं. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अस्पताल भी बनाया था, जहां पर घायलों का इलाज किया गया था.

अफसीन: तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप सोमवार को तुर्की के अफसीन से 23 किमी दक्षिण पश्चिम में आया है. अफसीन तुर्की का एक शहर है.

यूएसजीएस ने बताया कि अफसीन में भूकंप 04:25:57 (यूटीसी+05:30) पर आया और इसकी गहराई 10 किमी रही. जानकार के मुताबिक अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नही हैं. यूएसजीएस की मानें तो भूकंप का केंद्र क्रमशः 38.078°N और 36.762°E था.

आपको बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी, 2023 को आए भूकंप के दो झटकों ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 45 हजार से ज्यादा की जान गई थी. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया, इसकी तीव्रता 7.8 थी, जबकि कुछ ही देर बाद दूसरा झटका आया, जिसकी 6.4 मैग्नीट्यूड मापी गई थी. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और तगड़ा झटका लगा. भूकंप ने तुर्की के 11 प्रांतों में भारी तबाही मचाई थी. इसके बाद चौथा झटका शाम चार बजे आया, जिसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी.

ये भी पढ़ें- NDRF's Romeo and Julie: NDRF के रोमियो और जूली ने बचाई 6 साल की बच्ची का जान

6 फरवरी को आए इस विनाशकारी भूकंप ने तुर्की के लोगों को कई सालों का दर्द दे दिया. इस भूकंप से तुर्की को आर्थिक तौर पर बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की वजह से तुर्की को करीब 104 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. इस भूकंप में कई बड़ी इमारतें जमींदोज हो गईं. तुर्की के लिए पूरी दुनिया से मदद भेजी गई. भारत ने भी NDRF की टीमें तुर्की भेजीं थीं. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अस्पताल भी बनाया था, जहां पर घायलों का इलाज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.