ETV Bharat / international

चीन में इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत - चीन में इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत

चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी के भवन में आग लग जाने से 26 व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 26 dead in China building fire, fire broke at a building

26 dead in China building fire
चीन में इमारत में आग लगने से 26 लोगों की मौत
author img

By IANS

Published : Nov 16, 2023, 3:31 PM IST

बीजिंग : चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लगने से गुरुवार को कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल माइन रेजिडेंस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि ल्यूलियांग शहर के लिशी जिले में पांच मंजिलों की इमारत की दूसरी मंजिल पर घटना हुई. ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव प्रयास जारी हैं.

60 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है, जिसकी उत्पादन क्षमता 120 टन प्रति वर्ष है. शांक्सी प्रांत चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, औद्योगिक दुर्घटनाएं, जिनके परिणामस्वरूप आग लग सकती है, चीन में अक्सर होती रहती हैं. अप्रैल में राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा. पिछले अक्टूबर में, उत्तर-पश्चिमी यिनचुआन प्रांत में एक बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा चीन के तियानजिन में साल 2015 में इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी. उस समय एक केमिकल के गोदाम में विस्फोट हो जाने की वजह से 165 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल

बीजिंग : चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में आग लगने से गुरुवार को कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल माइन रेजिडेंस एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि ल्यूलियांग शहर के लिशी जिले में पांच मंजिलों की इमारत की दूसरी मंजिल पर घटना हुई. ग्लोबल टाइम्स अखबार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव प्रयास जारी हैं.

60 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है, जिसकी उत्पादन क्षमता 120 टन प्रति वर्ष है. शांक्सी प्रांत चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, औद्योगिक दुर्घटनाएं, जिनके परिणामस्वरूप आग लग सकती है, चीन में अक्सर होती रहती हैं. अप्रैल में राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा. पिछले अक्टूबर में, उत्तर-पश्चिमी यिनचुआन प्रांत में एक बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा चीन के तियानजिन में साल 2015 में इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना घटित हुई थी. उस समय एक केमिकल के गोदाम में विस्फोट हो जाने की वजह से 165 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश के कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी, दमकल कर्मियों समेत 8 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.