जिनेवा : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट ने अमेरिकी प्रशासन से नस्लवाद की सही मायनों में निंदा और असमानताओं को दूर करने की बात कही.
बैचेलेट ने एक बयान में कहा कि किसी संकट के दौरान, एक देश को नस्लवाद की असमानता की निंदा करने के लिए अपने नेताओं की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक और नस्लीय भेदभाव जैसे मुद्दों पर बड़े तबके के साथ चर्चा होनी चाहिए.
पढें : अमेरिका : दम घुटने से हुई थी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत, ऑटोप्सी रिपोर्ट का दावा
आपको बता दें कि उनका यह बयान जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद आया है.