ETV Bharat / international

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक का इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया नामंजूर - PM resigns

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक (Oleksiy Honcharuk) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद अपना इस्तीफा दिया. हालांकि, राष्ट्रपति ने होन्चारुक का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

Ukraine PM resigns
ओलेक्सी होन्चारुक
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:09 AM IST

कीव : यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक (Oleksiy Honcharuk) ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, राष्ट्रपति ने होन्चारुक का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

इससे पहले शुक्रवार 17 जनवरी को पीएम ओलीकसी होंचारूक ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया.

जानकारी के मुताबिक लीक हुए ऑडियो में उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की आलोचना करते सुना गया है, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

एक फेसबुक पोस्ट परओलेक्सी होन्चारुक ने लिखा कि उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

ओलेक्सी होन्चारुक का इस्तीफा

अपने बयान में, होन्चेरुक ने कहा कि रिकॉर्डिंग सरकारी बैठकों के दौरान रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को जोड़कर बनाई गई थी और इसके लिए उन्होंने अज्ञात प्रभावशाली समूहों को दोषी ठहराया.

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि यह सच नहीं है कि उन्होंने राष्ट्रपति की आलोचना की थी.

पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही शुरू

गुरुवार को विपक्षी पार्टी ने यह कहते हुए होन्चारुक के इस्तीफे की मांग की कि उन्होंने राष्ट्रपति को बदनाम किया और देश में आर्थिक संकट को बढ़ा दिया.

सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध किया. बता दें कि यूक्रेन की संसद को प्रधानमंत्री की इस्तीफा स्वीकार करने के लिए मतदान कराना होगा.

कीव : यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक (Oleksiy Honcharuk) ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, राष्ट्रपति ने होन्चारुक का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

इससे पहले शुक्रवार 17 जनवरी को पीएम ओलीकसी होंचारूक ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया.

जानकारी के मुताबिक लीक हुए ऑडियो में उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की आलोचना करते सुना गया है, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

एक फेसबुक पोस्ट परओलेक्सी होन्चारुक ने लिखा कि उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

ओलेक्सी होन्चारुक का इस्तीफा

अपने बयान में, होन्चेरुक ने कहा कि रिकॉर्डिंग सरकारी बैठकों के दौरान रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को जोड़कर बनाई गई थी और इसके लिए उन्होंने अज्ञात प्रभावशाली समूहों को दोषी ठहराया.

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि यह सच नहीं है कि उन्होंने राष्ट्रपति की आलोचना की थी.

पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में महाभियोग की कार्यवाही शुरू

गुरुवार को विपक्षी पार्टी ने यह कहते हुए होन्चारुक के इस्तीफे की मांग की कि उन्होंने राष्ट्रपति को बदनाम किया और देश में आर्थिक संकट को बढ़ा दिया.

सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध किया. बता दें कि यूक्रेन की संसद को प्रधानमंत्री की इस्तीफा स्वीकार करने के लिए मतदान कराना होगा.

Intro:Body:

STORYLINE:



Ukraine's prime minister submitted his resignation on Friday, days after he was caught on tape saying the country's president knew nothing about the economy.



In a Facebook post, Oleksiy Honcharuk said that he had given his resignation to President Volodymyr Zelenskiy.



“I took this post to implement the president's programme. He is an example of transparency and decency to me," he said.



"However, in order to dispel any doubts about our respect and trust for the president, I have written a resignation letter and submitted it to the president for introduction to parliament,” Honcharuk's statement read.



Earlier this week, an audio recording surfaced in which Honcharuk appeared to make disparaging comments about Zelenskiy's understanding of economics.



In his statement, Honcharuk said that the recording was a compilation of “fragments of recorded government meetings” and blamed unidentified “influential groups” for making it look like he did not respect the president.



“It is not true,” the prime minister insisted.



On Thursday, lawmakers from the opposition party Opposition Platform-For Life demanded Honcharuk's resignation, saying he and his cabinet discredited Ukraine's president and exacerbated the economic crisis in the country.



Members of the ruling Servant of the People party, however, said there were no grounds for Honcharuk to resign.



Ukraine's parliament must vote on whether to accept the prime minister's resignation.


Conclusion:
Last Updated : Jan 18, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.