लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस की जद से बाहर आने के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. आज के कार्यक्रम के पहले चरण के तहत जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उनमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मी , 80 साल से अधिक आयु के लोग तथा घरेलू कामगार शामिल हैं.
वैक्सीन का पहला शॉट सबसे पहले 91 वर्षीय मार्ग्रेट कीनन को दिया गया. ज्वैलरी शॉप में पूर्व सहायक मार्ग्रेट को सुबह 6:31 बजे यूनिवर्सिटी अस्पताल कॉवेंट्री में पहला टीका लगाया गया. मार्ग्रेट ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे कोरोना का पहला शॉट लेने का सौभाग्य मिला है.
उन्होंने कहा कि नए साल में परिवार और दोस्तों के साथ सबसे अधिक समय बिताने के लिए अब मैं तत्पर रह सकती हूं. बता दें मार्ग्रेट ने नीले रंग की मेरी क्रिसमस टी-शर्ट पहनी हुई थी.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके तहत पड़ोसी देश बेल्जियम से लाए गए फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीकों को 'तय स्थानों' पर पहुंचाया जा चुका है. ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.
इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन की औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी थी. बताया जा रहा है कि यह टीका कोविड-19 से 95 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा था, 'आगामी सप्ताह ऐतिहासिक होगा क्योंकि हम कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा था, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे वायरस से निपटने में अपनी ओर से योगदान दें और स्थानीय पाबंदियों का पालन करें.'
यह भी पढ़ें :
- ब्रिटेन में 87 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को लगेगा कोविड-19 का पहला टीका
- Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
स्वास्थ्य एवं समाज देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि एनएचएस के कर्मी 50 चुनिंदा अस्पतालों में मंगलवार से शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण की तैयारियों को लेकर सप्ताहांत में भी काम कर रहे हैं. अन्य अस्पतालों में आने वाले हफ्तों और महीनों में कार्यक्रम के अनुसार टीकाकरण शुरू हो जाएगा.