ETV Bharat / international

रूस यूक्रेन तनाव के बीच रूसी बॉम्बर विमानों ने बेलारूस में उड़ान भरी - Russian bomber planes took off in Belarus

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दो टीयू-22एम3 बॉम्बर विमानों ने बेलारूस की वायु सेना क के साथ चार घंटे के अभियान के दौरान अभ्यास किया. इस दौरान रूसी बॉम्बर विमानों ने बेलारूस में कई बार उड़ान भरी.

Russian bombers took off in Belarus
रूसी विमानों ने बेलारूस में कई बार उड़ान भरी
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:02 AM IST

मॉस्को: रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे तनाव बढ़ने के बीच शनिवार को अपने सहयोगी बेलारूस में लंबी दूरी के परमाणु संपन्न बॉम्बर विमानों को गश्त पर भेजा. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दो टीयू-22एम3 बॉम्बर विमानों ने बेलारूस की वायु सेना के साथ चार घंटे युद्धाभ्यास किया. इस दौरान रूसी बॉम्बर विमानों ने बेलारूस में कई बार उड़ान भरी.

रूस द्वारा यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में किया गया है जब क्रेमलिन ने साइबेरिया तथा सुदूर पूर्वी क्षेत्र से अपने सैनिकों को बेलारूस भेज दिया है. इस तैनाती के साथ ही यूक्रेन के समीप रूस का सैन्य जमावड़ा बढ़ गया है. इससे पश्चिम देशों की रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका और भी बढ़ गयी है. बता दें कि बेलारूस यूक्रेन की सीमा से केवल 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मॉस्को: रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे तनाव बढ़ने के बीच शनिवार को अपने सहयोगी बेलारूस में लंबी दूरी के परमाणु संपन्न बॉम्बर विमानों को गश्त पर भेजा. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दो टीयू-22एम3 बॉम्बर विमानों ने बेलारूस की वायु सेना के साथ चार घंटे युद्धाभ्यास किया. इस दौरान रूसी बॉम्बर विमानों ने बेलारूस में कई बार उड़ान भरी.

रूस द्वारा यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में किया गया है जब क्रेमलिन ने साइबेरिया तथा सुदूर पूर्वी क्षेत्र से अपने सैनिकों को बेलारूस भेज दिया है. इस तैनाती के साथ ही यूक्रेन के समीप रूस का सैन्य जमावड़ा बढ़ गया है. इससे पश्चिम देशों की रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका और भी बढ़ गयी है. बता दें कि बेलारूस यूक्रेन की सीमा से केवल 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन संकट से अमेरिका व रूस में टकराव संभव, भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध होंगे प्रभावित

Last Updated : Feb 6, 2022, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.