इस्तांबुल : रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों के बीच तुर्की में बातचीत हुई. आधिकारिक तस्वीर में बृहस्पतिवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russia Foreign Minister Sergey Lavrov) अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा (Ukrainian Foreign Minister Dmytro Kuleba) तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठे दिखे. यह वार्ता अंताल्या शहर में तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु (Turkish Foreign Minister Mevlut Cavusoglu) की मौजूदगी में हुई.
दो सप्ताह पहले यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय वार्ता है. कावुसोग्लु ने कहा है कि वार्ता का उद्देश्य रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करना है जिसे तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा सुगम बनाया जाएगा. नाटो सदस्य तुर्की के रूस और यूक्रेन दोनों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं तथा वह दोनों देशों के साथ संबंधों को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है. इसने युद्ध में शामिल पक्षों के बीच बातचीत को सुगम बनाने की मांग करते हुए खुद को एक तटस्थ पक्ष के रूप में स्थापित किया है.
इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने 24 घंटे के संघर्षविराम के लिए अपने रूसी समकक्ष से बात की, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई.
ये भी पढ़ें - यूक्रेन में जंग जारी : अमेरिका ने कहा- रूस कर सकता है रासायनिक हथियार का इस्तेमाल- ब्रिटेन करेगा हेल्प
(PTI)