मॉस्को : रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की शुरुआत की जो संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिनके टीकाकरण को छह माह पूरे हो चुके हैं. देश में संक्रमण और मौत के नए मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि उन्होंने बूस्टर खुराक ली है और शहर के निवासियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. सोबयानिन ने अपने ब्लॉग में कहा, 'महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर डॉक्टरों ने टीकाकरण के छह महीने बाद टीके की बूस्टर की खुराक लेने की सलाह दी है. मैं आपसे विनती करता हूं कि वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा पाने का यह मौका हाथ से न जाने दें. वायरस के बेहद खतरनाक डेल्टा स्वरूप के प्रसारके बीच यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.'
बूस्टर की खुराक लेने से टीके का प्रभाव बढ़ने का दावा किया जाता है. मॉस्को के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को स्वदेशी निर्मित स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की बूस्टर खुराक देनी शुरू कीं. रूस के अन्य क्षेत्रों में भी बूस्टर खुराक देना प्रारंभ किया गया है.
पढ़ें: कोविड टीके दोबारा संक्रमित लोगों में बीमारी का खतरा कम करते हैं : अध्ययन