मास्को: समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरेशन कांउसिल के हवाले से कहा कि रशियन फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेन्टीना मैटवियेंको ने मंगलवार को रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन हंटस्मैन से मुलाकात की और दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.
बयान के अनुसार, "सभी स्तरों पर वार्ता की बहाली बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें संसदों की वार्ता बहाली भी शामिल है. रूस विभिन्न स्तरों पर संसदीय संबंध बहाल करना चाहता है."
मैटवियेंको ने कहा कि रूस और अमेरिका के संबंधों के और बिगड़ने से दोनों देशों के हितों को नुकसान होगा और अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता तथा सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होगा.
बयान के अनुसार, रूस और अमेरिका के संबंध सिर्फ तभी बेहतर हो सकते हैं जब ये समानता के सिद्धांतों और दोनों देशों के हितों के सम्मान पर आधारित हों.