एथेंस : ग्रीस की राजधानी एथेंस में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यहां लॉकडाउन किया गया है, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद, बर्फबारी का लुत्फ उठाने लोग पैदल सड़क के किनारे तस्वीरें लेते और बर्फ से खेलते देखे गए.
बर्फबारी के चलते स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ समय के लिए एटिका क्षेत्र में कोरोना वायरस टीकाकरण को स्थगित कर दिया है.
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एथेंस मेट्रो की एक लाइन जो उत्तरी उपनगरों में आंशिक रूप से जमीन के ऊपर चलती है, को रोक दिया गया है. बसों का भी संचालन रोक दिया गया है. कई जगहों पर बिजली भी कट गई है.
पढ़ें :- अमेरिका : शिकागो शहर में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, चेतावनी जारी
हालांकि, वाहनों के आवागमन के लिए सड़कों को साफ किया जा रहा है.
ग्रीस के पहाड़ों और देश के उत्तर में बर्फबारी आम है, लेकिन राजधानी में बहुत दुर्लभ. राजधानी में बर्फबारी नहीं होती है, इसलिए इस बार हो रही भारी बर्फबारी लोगों का ध्यान केंद्रित कर रही है. लोग फोटो खींच रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं.