मॉस्को : रूस के पूर्वी शहर खाबरोवस्क में शनिवार को कई हत्याओं में शामिल होने के आरोप में क्षेत्र के राज्यपाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा.
स्थानीय मीडिया के अनुसार शहर में लगभग 2,000 प्रदर्शनकारियों ने मार्च करने की सूचना दी, लेकिन शनिवार को हुए इस प्रदर्शन में 5,000 से 30,000 लोग शामिल हुए.
बता दें कि खाबरोवस्क क्षेत्र के गवर्नर सर्गेई फुरगाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर मॉस्को ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई और उन्हें दो महीने के लिए जेल में रखने का आदेश दिया गया.
रूस के मुख्य आपराधिक जांच एजेंसी ने कहा कि फुरगाल,राजनीतिक करियर के शुरू होने से पहले 2004 और 2005 में व्यवसायियों की कई हत्याओं में संदिग्ध रूप से शामिल होने का आरोप है.
पढ़ें - हांगकांग : सुरक्षा कानून के खिलाफ लाखों लोगों ने किया मतदान
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य रहे फुरगाल 2018 में गवर्नर चुने गए थे और इस क्षेत्र में व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं.
राज्यपाल के चुनाव में उनकी अप्रत्याशित जीत ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नीतियों के साथ लोगों की बढ़ रही हताशा को दर्शाया. उनकी जीत से क्रेमलिन पार्टी को एक झटका लगा.