ETV Bharat / international

पोलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में बहुमत गंवाया - पोलैंड सत्तारूढ़ पार्टी बहुमत गंवाया

पोलैंड की सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पार्टी के एक सहयोगी दल ने एक विधेयक पर गतिरोध के बीच सरकार से हटने की घोषणा की जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में अपना बहुमत गंवा दिया.

poland
poland
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:08 PM IST

वॉरसॉ : पोलैंड की सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पार्टी ने बुधवार को संसद में अपना बहुमत गंवा दिया. उसके गठबंधन के एक सहयोगी दल ने एक विधेयक पर गतिरोध के बीच सरकार से हटने की घोषणा की. सहयोगी दल ने इस विधेयक को मीडिया की आजादी पर हमला बताया.

प्रधानमंत्री मैत्यूज मोराविस्की ने एग्रीमेंट पार्टी के प्रमुख एवं उप प्रधानमंत्री जैरोस्लॉ गोविन को मंगलवार को सरकार से बाहर कर दिया.

गोविन की पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह शासकीय गठबंधन यानी कि दक्षिणपंथी सत्तारूढ़ पार्टी लॉ एंड जस्टिस को औपचारिक रूप से छोड़ रही जिससे संसद में उसने अपना बहुमत खो दिया है.

पढ़ें :- अफगानिस्तान से US आर्मी की वापसी रहेगी जारी, बाइडेन बोले- उन्हें खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी

इस विवाद की जड़ बने विधेयक पर बुधवार को बाद में मतदान की संभावना है. यह विधेयक गैर यूरोपीय मालिकों को पोलैंड की मीडिया कंपनियों में हिस्सेदारी रखने से रोकेगा. इस विधेयक को स्वतंत्र अमेरिका के मालिकाना हक वाले टेलीविजन प्रसारणकर्ता को चुप कराने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जो सरकार का आलोचक है.

(एपी)

वॉरसॉ : पोलैंड की सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पार्टी ने बुधवार को संसद में अपना बहुमत गंवा दिया. उसके गठबंधन के एक सहयोगी दल ने एक विधेयक पर गतिरोध के बीच सरकार से हटने की घोषणा की. सहयोगी दल ने इस विधेयक को मीडिया की आजादी पर हमला बताया.

प्रधानमंत्री मैत्यूज मोराविस्की ने एग्रीमेंट पार्टी के प्रमुख एवं उप प्रधानमंत्री जैरोस्लॉ गोविन को मंगलवार को सरकार से बाहर कर दिया.

गोविन की पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह शासकीय गठबंधन यानी कि दक्षिणपंथी सत्तारूढ़ पार्टी लॉ एंड जस्टिस को औपचारिक रूप से छोड़ रही जिससे संसद में उसने अपना बहुमत खो दिया है.

पढ़ें :- अफगानिस्तान से US आर्मी की वापसी रहेगी जारी, बाइडेन बोले- उन्हें खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी

इस विवाद की जड़ बने विधेयक पर बुधवार को बाद में मतदान की संभावना है. यह विधेयक गैर यूरोपीय मालिकों को पोलैंड की मीडिया कंपनियों में हिस्सेदारी रखने से रोकेगा. इस विधेयक को स्वतंत्र अमेरिका के मालिकाना हक वाले टेलीविजन प्रसारणकर्ता को चुप कराने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जो सरकार का आलोचक है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.