ETV Bharat / international

ओमीक्रोन : इजराइल ने कोविड-19 टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की - Israel will give the fourth dose of Covid-19 vaccine

इजराइल ने देश में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' (Omicron) स्वरूप का प्रसार रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों ((Health workers) और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 (covid-19 vaccine) रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है.

omicron
ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:38 PM IST

यरुशलम: इजराइल ने देश में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' (Omicron) स्वरूप का प्रसार रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों ((Health workers) और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 (covid-19 vaccine) रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने बुधवार को दी.

इजराइल ने यह घोषणा चिकित्सा विशेषज्ञों की शीर्ष समिति द्वारा मंगलवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक देने की अनुंशसा करने के बाद की है.

समिति ने अनुशंसा की है कि तीसरी खुराक लेने के चार महीने पूरे होने के बाद ही व्यक्ति चौथी खुराक के लिए पात्र होगा. इजराइल में अधिकतर लोगों को फाइजर/बायोएनटेक के टीके लगे हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे शानदार खबर करार देते हुए कहा कि 'इससे हमें ओमीक्रोन की लहर से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी. जिससे दुनिया घिरी हुई है.'

यरुशलम: इजराइल ने देश में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' (Omicron) स्वरूप का प्रसार रोकने के लिए चिकित्सा कर्मियों ((Health workers) और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 (covid-19 vaccine) रोधी टीके की चौथी खुराक देने की तैयारी की है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने बुधवार को दी.

इजराइल ने यह घोषणा चिकित्सा विशेषज्ञों की शीर्ष समिति द्वारा मंगलवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक देने की अनुंशसा करने के बाद की है.

समिति ने अनुशंसा की है कि तीसरी खुराक लेने के चार महीने पूरे होने के बाद ही व्यक्ति चौथी खुराक के लिए पात्र होगा. इजराइल में अधिकतर लोगों को फाइजर/बायोएनटेक के टीके लगे हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे शानदार खबर करार देते हुए कहा कि 'इससे हमें ओमीक्रोन की लहर से मुकाबला करने में सहायता मिलेगी. जिससे दुनिया घिरी हुई है.'

ये भी पढ़ें: इजराइल ने कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप के चलते यात्रा प्रतिबंधों को और कड़ा किया

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के बीच बच्चों का टीकाकरण आवश्यक: नफ्ताली बेनेट

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.