सियोल : उत्तर कोरिया ने यूट्यूब पर एक खूफिया वीडियो संदेश जारी किया है. उत्तर कोरिया ने इस वीडियो मैसेज को अपने अंतरराष्ट्रीय जासूसों के लिए भेजा है. वीडियो को उत्तर कोरिया ब्रॉडकॉस्ट चैनल के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया था.
इस वीडियो में एक महिला कह रही है कि आपको इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी के अध्ययन के लिए एक दूरस्थ एजुकेशन यूनिवर्सिटी की समीक्षा की जरूरत है.
इसके बाद महिला कुछ बोलना शुरू करती है, जिसमें उसने कुछ रहस्यमय पन्नों का जिक्र किया. उसने लगभग एक मिनट तक 'पेज 564 पर नंबर 23, पेज 479 पर नंबर 19' को लगातार दोहराया.
वीडियो के अंत में कहा गया 'यह काम 719 खोज टीम के सदस्यों के लिए है.'
जानकारी के लिए बता दें, यह वीडियो करीब 65 सेकंड लंबा था और उसमें कोई तस्वीर नहीं थी. नंबर रेडियो पर प्रसारित नहीं किए गए थे.
नॉर्थ कोरिया शीत युद्ध के समय से ही रेडियो के माध्यम से यादृच्छिक संख्याओं को प्रसारित करता आया है. जैसा कि हाल ही में सात और 13 मार्च के बीच हुआ. लेकिन यह पहली बार है जब प्योंगयांग ने कोड संदेश भेजने के लिए वैश्विक वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है.