रोम : कोरोना वायरस से इटली में रविवार को और 651 मरीजों की मौत हो गई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5500 के करीब हो गई है. आपको बता दें कि आज के आकड़े शनिवार की तुलना में कम हैं.
इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई थी, जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है.
वहीं नए संक्रमणों की संख्या 10.4 प्रतिशत बढ़कर 59,138 हो गई. अब इटली में मृत्यु दर 5,476 है.
पढे़ं : कोरोना वायरस : रोमानिया में पहले व्यक्ति की मौत
इतालवी नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने संवाददाताओं से कहा, 'आज के आंकड़े कल की तुलना में कम हैं. 'मैं और हम सभी आशा करते हैं कि आने वाले समय में ये आंकड़े कम हो जाएं.'