ETV Bharat / international

फ्रांस में करीब 20 लाख कर्मचारियों को दिखाना होगा 'वायरस पास'

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:41 PM IST

फ्रांस सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ 20 लाख रेस्तरां कर्मचारियों और अन्य जगहों पर काम करने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य पास दिखाना अनिर्वाय कर दिया है.

फ्रांस सरकार
फ्रांस सरकार

पेरिस : फ्रांसीसी सरकार की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की कोशिशों के तहत देश के करीब 20 लाख कर्मचारियों को रेस्तरां और अन्य सेवाओं में कार्य करने के लिए अपना स्वास्थ्य पास दिखाना होगा.

जनता के लिए पहले ही फ्रांसीसी रेस्तरां, पर्यटक स्थलों अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए स्वास्थ्य पास का प्रावधान किया जा चुका है. सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को भी पास दिखाना होगा जिसमें टीकाकरण कराने का सबूत, नवीनतम कोविड-19 जांच रिपोर्ट जिसमें निगेटिव इंगित हो और कोविड-19 से उबरने का प्रमाण पत्र शामिल है.जो लोग और कारोबार इन नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-सभी पक्षों को तालिबान से संपर्क स्थापित करना चाहिए, उसका मार्गदर्शन करना चाहिए: चीन

गौरतलब है कि फ्रांस में करीब 72 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. हालांकि, कुछ लोग टीकाकरण या स्वास्थ्य पास के खिलाफ हैं और गत जुलाई से ही साप्ताहिक आधार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

फ्रांस यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा देश है. यहां कोविड-19 से 1,14,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

(पीटीआई-भाषा)

पेरिस : फ्रांसीसी सरकार की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई की कोशिशों के तहत देश के करीब 20 लाख कर्मचारियों को रेस्तरां और अन्य सेवाओं में कार्य करने के लिए अपना स्वास्थ्य पास दिखाना होगा.

जनता के लिए पहले ही फ्रांसीसी रेस्तरां, पर्यटक स्थलों अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए स्वास्थ्य पास का प्रावधान किया जा चुका है. सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को भी पास दिखाना होगा जिसमें टीकाकरण कराने का सबूत, नवीनतम कोविड-19 जांच रिपोर्ट जिसमें निगेटिव इंगित हो और कोविड-19 से उबरने का प्रमाण पत्र शामिल है.जो लोग और कारोबार इन नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-सभी पक्षों को तालिबान से संपर्क स्थापित करना चाहिए, उसका मार्गदर्शन करना चाहिए: चीन

गौरतलब है कि फ्रांस में करीब 72 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 64 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. हालांकि, कुछ लोग टीकाकरण या स्वास्थ्य पास के खिलाफ हैं और गत जुलाई से ही साप्ताहिक आधार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

फ्रांस यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा देश है. यहां कोविड-19 से 1,14,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.