ETV Bharat / international

प्रिंस आर्ची को भेंट में मिला टेडी बियर और गुब्बारा, डैडी बोले- I LOVE THAT - प्रिंस हैरी

प्रिंस आच्री जो कि प्रिंस हैरी के बेटे हैं और खास बात ये है कि कुछ ही दिनों पहले उनका जन्म हुआ है, उनकों भेंट में टेडी और गुब्बारे मिल रहे हैं. जब उनके पिता एक अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने तोहफे देकर कहा कि ये हैं आपके बेटे के लिए है.

प्रिंस हैरी को टेडी देता बच्चा.
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:04 AM IST

Updated : May 18, 2019, 10:51 AM IST

लंदन: प्रिंस हैरी ने मंगलवार को ऑक्सफोर्ड में एक बच्चों के अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्हें अपने नवजात बेटे के लिए टेडी बियर भेंट में मिला. वहां मौजूद एक पूर्व रोगी ने उनके बेटे आर्ची के लिए एक टेडी बियर भेंट किया.

अस्पताल पहुंचे प्रिंस हैरी.

इस दौरान वे छोटे बच्चों और मौजूद युवा लोगों से मिले. ये लोग अस्पताल में जांच कराने या अपना उपचार कराने के लिए आए थे. इनके साथ इनके माता-पिता भी वहां थे. हैरी ने यहां मौजूद मरीजों और अपने परिजनों के साथ बातचीत की. इन मराजों का खयाल रख रही केयर टेकर्स से भी बाते कीं.

अपने इस दौरे के दौरान हैरी को छोटे बच्चे ने गुब्बारा दिया. यह गुब्बारा एक कुत्ते की आकृति का था. उस बच्चे ने गुब्बारा देते हुए कहा, 'ये आपके बच्चे के लिए'. इसके जवाब में प्रिंस हैरी ने कहा, 'मुझे ये बेहद प्यारा लगा.'

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी, मेघन द डचेस ऑफ ससेक्स, एक नए बच्चे के अभिभावक हैं, जिसका जन्म 6 मई को हुआ था.

आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर रानी एलिजाबेथ द्वितीय के आठवें महान पोते हैं और ब्रिटिश सिंहासन के अनुरूप सातवें स्थान पर हैं.

लंदन: प्रिंस हैरी ने मंगलवार को ऑक्सफोर्ड में एक बच्चों के अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्हें अपने नवजात बेटे के लिए टेडी बियर भेंट में मिला. वहां मौजूद एक पूर्व रोगी ने उनके बेटे आर्ची के लिए एक टेडी बियर भेंट किया.

अस्पताल पहुंचे प्रिंस हैरी.

इस दौरान वे छोटे बच्चों और मौजूद युवा लोगों से मिले. ये लोग अस्पताल में जांच कराने या अपना उपचार कराने के लिए आए थे. इनके साथ इनके माता-पिता भी वहां थे. हैरी ने यहां मौजूद मरीजों और अपने परिजनों के साथ बातचीत की. इन मराजों का खयाल रख रही केयर टेकर्स से भी बाते कीं.

अपने इस दौरे के दौरान हैरी को छोटे बच्चे ने गुब्बारा दिया. यह गुब्बारा एक कुत्ते की आकृति का था. उस बच्चे ने गुब्बारा देते हुए कहा, 'ये आपके बच्चे के लिए'. इसके जवाब में प्रिंस हैरी ने कहा, 'मुझे ये बेहद प्यारा लगा.'

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी, मेघन द डचेस ऑफ ससेक्स, एक नए बच्चे के अभिभावक हैं, जिसका जन्म 6 मई को हुआ था.

आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर रानी एलिजाबेथ द्वितीय के आठवें महान पोते हैं और ब्रिटिश सिंहासन के अनुरूप सातवें स्थान पर हैं.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
UK POOL - AP CLIENTS ONLY
Oxford - 14 May 2019
1. Britain's Prince Harry arriving, shaking hand of soldier
2. Former patient, Daisy Wingrove  gives teddy bear to Harry for his son, Archie
3. Harry enters hospital
4. Harry meeting child in wheelchair
5. Harry talking and laughing with doctors and Wingrove
6. Various of Harry meeting young patients
7. Harry sitting on floor with young children
8. Harry leaving hospital, hugs Wingrove
9. Harry waving before entering car
10. Car departing
STORYLINE:
Prince Harry visited a children's hospital in Oxford on Tuesday, where he was presented with a teddy bear for his newborn son, Archie from a former patient.
He met with children and young people receiving treatment at the hospital alongside their parents, and laughed and chatted with the families and the care givers at the facility.
During the visit, a young patient also gave Harry a balloon model of a dog and was heard telling him, "this is for the baby," to which Harry responded, "I love that".
Prince Harry and his wife, Meghan the Duchess of Sussex, are the proud parents of a new baby boy, who was born on May 6.
Archie Harrison Mountbatten-Windsor is Queen Elizabeth II's eighth great grandchild and is seventh in line to the British throne.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : May 18, 2019, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.