ETV Bharat / international

गांधी की भावना के अनुरूप ब्रिटेन ने वृद्धाश्रमों में रहने वालों का टीकाकरण किया - वृद्धाश्रमों में रहने वालों का टीकाकरण

गांधी के सिद्धांतों को अपनाते हुए ब्रिटेन ने वृद्धाश्रम में रहने वालों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकारण का लक्ष्य पूरा कर लिया है. इसके लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय एसोसिएशन 'नर्सिंग होम एसोसिएशन' के कार्यकारी अध्यक्ष इयान टर्नर ने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का आभार जताया. पढ़ें विस्तार से...

वृद्धाश्रमों में रहने वालों का टीकाकरण
वृद्धाश्रमों में रहने वालों का टीकाकरण
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:32 AM IST

लंदन : समाज के कमजोर तबके की रक्षा करने के गांधी के सिद्धांतों को अपनाते हुए ब्रिटेन में स्वास्थ्यकर्मियों ने वृद्धाश्रमों में रहने वालों और कर्मचारियों के कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.

वृद्धाश्रमों के हितों की नुमाइंदगी करने वाली देश की राष्ट्रीय एसोसिएशन 'नर्सिंग होम एसोसिएशन' के कार्यकारी अध्यक्ष इयान टर्नर ने सरकार पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ ही वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का आभार जताया, जिनकी बदौलत सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रही आबादी का टीकाकरण किया गया.

देश में कोविड-19 से बचाव के लिए चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था किसी भी समाज के व्यवहार का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वह अपने कमजोर तबके के साथ कैसा व्यवहार करता है और महामारी ने इस सवाल को फिर से रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, बुजुर्ग लोगों के केयर होम के सभी निवासियों, उनके परिवारों और महामारी के दौरान मदद करने वाले सभी लोगों की ओर से मैं टीकाकरण अभियान में शामिल लोगों का आभार प्रकट करता हूं.

पढ़ें- कोरोना का यूके वेरिएंट 82 और दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन 40 देशों में फैला : डब्लूएचओ

टर्नर ने कहा, वैज्ञानिक से लेकर शोधकर्ता, तथा परीक्षण में हिस्सा लेने वालों, नियामकों और टीका निर्माताओं का भी हम शुक्रिया अदा करते हैं.

एनएचएस ने कहा कि 10,000 से ज्यादा वृद्धाश्रमों में रहने वालों का नर्स, एनएचएस के कर्मियों ने टीकाकरण किया. ब्रिटेन सरकार ने वृद्धाश्रमों में रहने वाले 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के टीकाकरण का कार्यक्रम 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 587 लोगों की मौत होने से अब तक कुल 106,158 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण रोकने के लिए देश में कई तरह की पाबंदी लागू है.

लंदन : समाज के कमजोर तबके की रक्षा करने के गांधी के सिद्धांतों को अपनाते हुए ब्रिटेन में स्वास्थ्यकर्मियों ने वृद्धाश्रमों में रहने वालों और कर्मचारियों के कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.

वृद्धाश्रमों के हितों की नुमाइंदगी करने वाली देश की राष्ट्रीय एसोसिएशन 'नर्सिंग होम एसोसिएशन' के कार्यकारी अध्यक्ष इयान टर्नर ने सरकार पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ ही वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का आभार जताया, जिनकी बदौलत सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रही आबादी का टीकाकरण किया गया.

देश में कोविड-19 से बचाव के लिए चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था किसी भी समाज के व्यवहार का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वह अपने कमजोर तबके के साथ कैसा व्यवहार करता है और महामारी ने इस सवाल को फिर से रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, बुजुर्ग लोगों के केयर होम के सभी निवासियों, उनके परिवारों और महामारी के दौरान मदद करने वाले सभी लोगों की ओर से मैं टीकाकरण अभियान में शामिल लोगों का आभार प्रकट करता हूं.

पढ़ें- कोरोना का यूके वेरिएंट 82 और दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन 40 देशों में फैला : डब्लूएचओ

टर्नर ने कहा, वैज्ञानिक से लेकर शोधकर्ता, तथा परीक्षण में हिस्सा लेने वालों, नियामकों और टीका निर्माताओं का भी हम शुक्रिया अदा करते हैं.

एनएचएस ने कहा कि 10,000 से ज्यादा वृद्धाश्रमों में रहने वालों का नर्स, एनएचएस के कर्मियों ने टीकाकरण किया. ब्रिटेन सरकार ने वृद्धाश्रमों में रहने वाले 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के टीकाकरण का कार्यक्रम 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 587 लोगों की मौत होने से अब तक कुल 106,158 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण रोकने के लिए देश में कई तरह की पाबंदी लागू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.