पेरिस : फ्रांस ने भारत में फैले कोरोना वायरस के स्वरूप वाला पहला मामला सामने आने की पुष्टि की है. फ्रांस में वायरस के नए स्वरूप का मामला ऐसे वक्त आया है जब राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने देश में अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने को लेकर छह महीने की पाबंदी के बाद चरणबद्ध तरीके से कुछ गतिविधियों को इजाजत के लिए राष्ट्रीय योजना का जिक्र किया है.
बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार रात को कहा कि दक्षिणी फ्रांस के बचेस डू रोने और लोत एत गारोने क्षेत्र में तीन लोगों के वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. तीनों लोगों ने पिछले दिनों भारत की यात्रा की थी.
पढ़ें : कोविड-19: ब्राजील में महज एक महीने में 1,00,000 लोगों की मौत
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. फ्रांस ने भारत तथा संक्रमण के प्रसार वाले अन्य देशों से आने वाले लोगों के संबंध में पिछले सप्ताह नियंत्रण की घोषणा की थी.