चेर्नोबिल : यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आस-पास के क्षेत्र में आग लग गई. इस परमाणु संयंत्र को 1986 में हुए धमाके के बाद बंद कर दिया गया था और आस पास के इलाके को खाली करा दिया गया था.
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि आग 250 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई है. स्थानीय अधिकारी येहोर फिरसोव ने बताया कि आग के पास परमाणु रेडियेशन सामान्य से काफी ज्यादा था.
राहत की बात यह है कि राजधानी कीव के पास रेडियेशन सामान्य था. कीव घटनास्थाल से 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.
चेर्नोबिल में आबादी न के बराबर है. 1986 में हुई घटना के बाद लगभग सभी यहां से चले गए थे, लेकिन सरकार के आदेशों के खिलाफ आज भी करीब 200 लोग उस क्षेत्र में रहते हैं.