वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सोमवार को लॉकडाउन हटा दिया गया. इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत में इसे फैलने से रोकने के लिए न्यूजीलैंड में तीन महीने तक लॉकडाउन किया गया. इसके बाद देश के सबसे बड़े शहर में कम्यूनिटी ट्रांसफर होने पर फिर से दो सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया था, जो आज हटा दिया गया है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ऑकलैंड को फिर से खोलना सुरक्षित था, क्योंकि हाल ही के सभी संक्रमणओं को ट्रेस लिया गया है.
प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा कि मास्क पहनना लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 'सतर्कता बरतने का हिस्सा' है.
पढ़ें - भूकंप के दौरान भी टीवी चैनल को साक्षात्कार देती रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री
आधिकारियों के अनुसार ऑकलैंड में सोमवार को सार्वजनिक परिवहन में सफर कर रहे 90% यात्रियों ने मास्क पहना हुआ था.
सोमवार को न्यूजीलैंड के नौ नए मरीज हैं, जिनमें से चार को क्वारंटाइन किया गया है.