ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी फंडिंग को स्थायी रूप से रोकने की धमकी देने के बाद सभी देशों से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सहयोग करने का आग्रह किया है.
यूरोपीय कमीशन की प्रवक्ता वर्जिन बैटू हेनरिक्सन ने कहा कि वैश्विक सहयोग ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतने के लिए एकमात्र प्रभावी और व्यवहार्य विकल्प है.
उन्होंने कहा कि यह एकजुटता का समय है. यह अंगुली उठाने और बहुपक्षीय सहयोग को कम करने का समय नहीं है.
डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस को लिखे एक पत्र में ट्रंप ने कहा था कि महामारी के दौरान में 'बार-बार की गलतफहमी' दुनिया के लिए 'बहुत महंगी' साबित हुई है.
ट्रंप ने धमकी दी थी कि जब तक वह अगले 30 दिनों में 'ठोस सुधार' नहीं कर लेते, तब तक अमेरिका डब्ल्यूएचओ की फंडिंग में कटौती करेगा.