मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुधवार को 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूविज्ञान ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि भूकंप का केन्द्र ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के उत्तर-पूर्व में मैन्सफील्ड शहर के पास 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था.
मीडिया ने दक्षिण यारा के भीतरी उपनगर में चैपल स्ट्रीट पर हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं.
वहीं, मैन्सफील्ड के मेयर मार्क होल्कोम्बे ने कहा कि उन्हें शहर में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है.
सितंबर के महीने में कहां-कहां आया भूंकप, जानें
21 सितंबर को चिली के कंसेप्शन शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिससे इमारतें हिल गईं थी. हालांकि, किसी क्षति की कोई सूचना नहीं मिली. वहीं, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 18 सितंबर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.
पढ़ें : जापान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता
भूकंप के झटके सांता मोनिका, टोरेंस और बेवर्ली हिल्स समेत पड़ोसी शहरों में भी महसूस किए गए थे.
जापान में 21 सितंबर को तड़के भूकंप के झटके (Earthquake in Japan) महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई .