पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 32,183 पहुंच गई. आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को संकलित कर एक न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक बीते दिसबंर में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अब तक पुरी दुनिया में 200 से ज्यादा देशों के 6,85,154 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को संकलित कर न्यूज एजेंसी ने यह आंकड़ा निकाला है. लेकिन उसका मानना है कि यह वास्तविक संक्रमितों का एक छोटा सा हिस्सा है क्योंकि कई देशों में केवल उन्हीं मरीजों की जांच की जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है.
इटली में कोरोना संक्रमण से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अब तक इतालवी सरकार 10,779 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है. इनमें 756 लोगों की मौत तो पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है. इटली में अब तक कुल 97,689 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 12,384 ठीक हो चुके हैं.
इटली की तरह चीन से अधिक लोगों की मौतें स्पेन में हुई है. स्पेन में अब तक 6,528 लोगों की मौत होने और 78,747 के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
चीन ने (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,295 लोगों की मौत और 81,394 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है, जिनमें से 74,971 लोग विसंक्रमित हो चुके हैं.
पढे़ं : ईरान में कोरोना : 123 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 2,640
अन्य सबसे प्रभावित देशों में ईरान है, जहां पर 2,640 लोगों की मौत हुई है और 38,309 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में 2,314 लोगों की मौत हुई है और 37,575 लोग संक्रमित हैं.
किसी एक देश में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां पर 1,24,686 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2,191 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 2,612 लोग ठीक होकर घरों में लौट चुके हैं. अमेरिका में बीते सोमवार को संक्रमण के 41,511 मामले आए थे. इस प्रकार अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी.
अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार शाम सात बजे उरुग्वे, न्यूजीलैंड और माली ने अपने-अपने देशों में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की.
महाद्वीप के आधार पर आंकड़ों को देखें तो यूरोप में 3,63,766 लोग संक्रमित हैं और 22,259 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर)में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए और 3,761 लोगों की मौत हुई. पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,596 मामले सामने आए और 2,718 लोगों की मौत हुई.
अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 2,250 लोगों की मौत हुई और 130,120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 13,544 मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हुई है. अफ्रीका में संक्रमण के 4,267 मामले सामने आए हैं और 134 मौतें हुई हैं. ओसियाना क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हुई है और 4,208 लोग संक्रमित हैं