पेरिस : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. इस बीच फ्रांस में वायरस से 319 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया.
इस बीच प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने आशंका जताई है कि फ्रांस में विषाणु के खिलाफ लड़ाई अभी शुरू हुई है और मार्च के अंतिम पखवाड़े के मुकाबले अप्रैल के पहले दो सप्ताह अधिक चुनौतीपूर्ण होंगे.
सरकार द्वारा प्रतिदिन जारी किए जा रहे बुलेटिन के मुताबिक फ्रांस में अब तक संक्रमण के 37,575 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
पढ़ें : दुनिया में कोरोना : इटली में मृतकों की संख्या 10 हजार के पार, यूरोप में 20 हजार से ज्यादा मौतें
बुलेटिन में कहा गया कि 17,620 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 4,273 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.