मॉस्को : रूस में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,268 नए मामले सामने आए. एक सप्ताह में पहली बार एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 9,000 को पार कर गई, लेकिन कई दिन बाद मौत के मामलों में कमी देखी गई. रविवार को इस घातक वायरस से 138 मरीजों की मौत हो गई.
रूस में कोरोना के 405,843 मामले सामने आए हैं जबकि 4,693 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर ने स्थानीय स्तर पर और विदेश में मौत के मामलों के पेश आंकड़े को शक के घेरे में ला दिया है.
संशय जताया जा रहा है कि राजनीतिक कारणों से मौत के सही आंकड़े को छुपाया जा रहा है.
पिछले सप्ताह इसके बचाव में उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने कहा था कि रूस में केवल उन्हीं मौत के मामलों को आंकड़ों में शामिल किया जा रहा है, जिनकी मौत का सीधा कारण कोविड-19 रहा है.
पढ़ें-COVID-19: जानिए, देश-दुनिया में कितनी हुई कोरोना मरीजों की संख्या
साथ ही उन्होंने वे आंकड़े भी पेश किए जिनमें लोगों को रुकोरोना वायरस का संक्रमण था लेकिन उनकी मौत अन्य बीमारियों से हुई.