लंदन : समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी एक गुप्त समारोह में आयोजित की गई. विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं
खबरों के मुताबिक शादी वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में हुई और समारोह में चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए. इंग्लैंड में मौजूदा कोरोना वायरस प्रतिबंधों के तहत, शादियों में अधिकतम 30 लोग शामिल हो सकते हैं.
शादी से पहले दोनों को कई सार्वजनिक मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है. दोनों की शादी के बाद नॉर्दर्न आयरर्लैंड के नेता आर्लेने फोस्टर ने ट्वीट किया, 'बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को आज विवाह की ढेरों शुभकामनाएं.'
33 वर्षीय साइमंडस और 56 साल के जॉनसन ने फरवरी, 2020 में सगाई का एलान किया था. बता दें कि सायमंड्स की यह पहली, जबकि जॉनसन की तीसरी शादी है. दोनों का एक साल का बच्चा भी है. बच्चे का नाम विल्फ्रेड है.
![ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी मंगेतर से शादी की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11950182_111.png)
समाचार संस्था द सन के मुताबिक जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी भी शादी की योजना से अनजान थे. इस बारे में जॉनसन के कार्यालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
पढ़ें- इमरान खान ने पाकिस्तान की रक्षा करने की अपनी परमाणु क्षमता पर पूरा भरोसा जताया
56 वर्षीय जॉनसन और 33 वर्षीय साइमंड्स ने फरवरी 2020 में अपनी सगाई की घोषणा की थी.
दिलचस्प तथ्य है कि अंतिम ब्रिटिश प्रधानमंत्री जिन्होंने कार्यालय में शादी की था वे लॉर्ड लिवरपूल थे. उन्होंने करीब 200 वर्ष पहले 1822 में शादी की थी.