विएना : ऑस्ट्रियाई प्रशासन ने एडोल्फ हिटलर के घर का पुनर्निमाण करने की योजना बनाई है. इस इमारत को पुलिस स्टेशन में तब्दील किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है. इससे इस इमारकत को यहां आकर नाजी तानाशाह को गौरवान्वित करने वाले लोगों के श्रद्धास्थल के तौर पर उभरने से बचाया जा सकेगा.
यहां हिटलर का जन्म 1889 में हुआ था. ऑस्ट्रियाई आर्किटेक्ट मार्ते के डिजाइन को इसे बदलने के लिए मांगे गए सुझावों में जीत मिली है. इसकी अधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई. इस घर का नवीनीकरण 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही इसमें 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
पढ़ें : ऑस्ट्रिया में हिमस्खलन से चेक गणराज्य के पांच लोगों की मौत
गौरतलब है कि अपेक्षाकृत मामूली तीन मंजिला इमारत को ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने 1972 से इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए किराए पर लिया था और विभिन्न धर्मार्थ संगठनों को यह उपयोग के लिए दिया जाता था. 2011 में यहां से विकलांग लोगों के लिए बने एक केयर सेंटर के जाने के बाद से यह खाली पड़ी थी.